Wednesday, February 4, 2015

SHRI KRASHN LEELA श्री कृष्ण लीला

SHRI KRASHN LEELA
श्री कृष्ण लीला 
CONCEPTS & EXTRACTS IN HINDUISM
By :: Pt. Santosh Bhardwaj  
dharmvidya.wordpress.com hindutv.wordpress.com jagatgurusantosh.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com santoshhastrekhashastr.wordpress.com 
santoshkipathshala.blogspot.com bhartiyshiksha.blogspot.com santoshsuvichar.blogspot.com santoshkathasagar.blogspot.com santoshhindukosh.blogspot.com
ॐ गं गणपतये नम:।
अक्षरं परमं ब्रह्म ज्योतीरूपं सनातनम्।
गुणातीतं नीराकारं स्वेच्छामयमनन्तजम्॥
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि
[श्रीमद्भगवद्गीता 2.47]
पुरुष और प्रकृति-परमात्मा श्री कृष्ण और राधा जी :: राधा-कृष्ण का शाश्वत लोक है गोलोक, जहाँ भगवान् श्री कृष्ण का आदि निवास है। सृष्टि रचना काल में परमेश्वर ने अपने बाँये भाग से माँ भगवती सरस्वती को प्रकट किया, जिनकी जिव्हा से माँ राधा जी प्रकट हुईं। रमण करने की इच्छा उत्पन्न होने पर राधा जी और भगवान् श्री कृष्ण रास मण्डल प्रकट करते हैं। राधा जी भगवान् श्री कृष्ण का सम्मान करने के लिए उनके मार्ग में फूल बिखेरने के लिए दौड़ती हैं, अतः उन्हें भगवान् श्री कृष्ण ने राधा नाम दिया है। भगवान् श्री कृष्ण की अर्धांगिनी के रूप में वह सारे संसार की जननी हैं। भगवान् श्री कृष्ण अपनी सुरक्षा के लिए उनकी सोलह उपचारों से पूजा कर उनके मन्त्र तथा कवच को अपने कंठ में धारण करते हैं।
राधा जी के संकल्प से उत्पन्न सभी गोपियाँ उनकी सेवा करती हैं। भगवान् श्री कृष्ण के आकर्षण से मोहित हो कर, ह्रदय के असहाय होने पर अनेक गोपियों ने उन्हें पति रूप में पाने के लिए तपस्या की। शोभा, प्रभा, शांति, सुशीला आदि कई गोपियों ने परमात्मा कृष्ण को पति रूप में प्राप्त किया। किन्तु राधा जी के क्रोध के कारण कोई भी गोपी शरीर धारण कर गोलोक में नहीं रह पायी और भगवान् कृष्ण ने उन्हें अशरीरी बना कर सृष्टि में अलग-अलग व्यक्ति, गुण तथा स्थानों में बाँट दिया। एक बार विरजा नाम की एक गोपी ने परमात्मा कृष्ण को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की। उसके तप से प्रसन्न होकर भगवान् कृष्ण ने उसे पत्नी रूप में स्वीकार किया। 
किन्तु राधा जी की गोपियों ने भगवान् श्री कृष्ण के इस गुप्त सम्बन्ध की सूचना राधा जी को दे दी। क्रोधित राधा जी अपनी गोपियों की सेना के साथ भगवान् श्री कृष्ण की खबर लेने विरजा के आश्रम में पहुँचीं। उनके आने की भनक लगते ही भगवान् श्री कृष्ण तुरन्त अदृश्य हो गए। राधा जी के भय से विरजा ने भी योग बल का सहारा ले कर शरीर त्याग दिया। भगवान् श्री कृष्ण के द्वारपाल श्री दामा ने राधा जी के क्रोध से भगवान् श्री कृष्ण को बचाने के लिए राधा जी को द्वार पर रोकने का प्रयास किया। अतः राधा जी भगवान् श्री कृष्ण के साथ श्री दामा पर भी भयानक क्रोध करने लगीं। विरजा ने तुरन्त नदी का रूप धारण कर लिया और वह गोलोक में एक नदी के रूप में बहने लगीं। 
जब राधा जी को भगवान् श्री कृष्ण और विरजा एक साथ नहीं दिखे तो वह वापस अपने महल में आ गईं, लेकिन क्रोध के कारण उनका अंग-अंग फड़क रहा था। राधाजी के जाते ही भगवान् श्री कृष्ण विरजा नदी के तट पर जाकर रोने लगे और बोले, "प्रेयसियों में अति श्रेष्ठ! शीघ्र मेरे पास आ जाओ। हे सुंदरी! तुम्हारे बिना मैं कैसे जीवित रहूँगा? मेरे आशीर्वाद से परम सुन्दरी स्त्री बन जाओ। अब उत्तम शरीर धारण कर जल से निकल आओ"। मैंने तुम्हे आठों सिद्धियाँ प्रदान की हैं। यह सुनकर विरजा ने राधा जी के समान सुन्दर रूप धारण किया और भगवान् श्री कृष्ण के सामने प्रकट हो गयीं। प्रभु ने एकांत में उन के साथ विहार किया और समय आने पर विरजा ने सात पुत्रों को जन्म दिया। एक बार जब वह भगवान् के साथ विहार कर रही थी, उनका छोटा पुत्र अपने बड़े भाइयों से भयभीत होकर रोता हुआ आया और माता की गोद में बैठ गया। पुत्र को भयभीत देख कर भगवान् श्री कृष्ण ने विरजा का त्याग कर दिया और राधा जी के पास चले गए। विरजा ने पुत्र को गोद में बिठा कर शांत किया और जब भगवान् श्री कृष्ण को वहाँ नहीं पाया तो क्रोध में आकर पुत्र को श्राप दे दिया, "तुम खारे सागर हो जाओ! कोई भी तुम्हारा जल नहीं पीयेगा"। फिर उन्होंने दूसरे पुत्रों को भी श्राप दे दिया, "मूढ़! तुम लोग भूतल पर जाओ। जम्बुद्वीप में तुम्हारी स्थिति एक साथ नहीं रह जायेगी। अलग-अलग द्वीपों में रह कर तुम नदियों के साथ क्रीडा करोगे"। दुखी होकर सातों पुत्र माता के पास आये। भक्ति के साथ सर झुका कर उन्होंने माता के श्राप को स्वीकार किया और पृथ्वी पर चले गए। पति और पुत्रों के वियोग में विरजा जी दुखी होकर बेहोश हो गयीं। उन्हें दुखी जानकार भगवान् श्री कृष्ण उनके पास आये और बोले, "मैं नित्य तुम्हारे स्थान पर अवश्य आऊँगा। राधा जी के समान ही तुम मेरी प्रिया होगी और मेरे वरदान से नित्य अपने पुत्रों को देखोगी"। राधाजी की सखियों ने भगवान् श्री कृष्ण को ऐसा कहते हुए सुना और जाकर उन्हें सब कुछ बता दिया, जिससे नाराज़ होकर राधा जी तुरन्त कोप भवन में चली गयीं।
जब भगवान् श्री कृष्ण राधा जी को मनाने के लिए आये तो उनका क्रोध और भी भड़क गया। श्री दामा के साथ भगवान् दरवाजे पर खड़े थे। उन्हें देखते ही राधा जी बरस पडीं, "हे हरि! गोलोक में हमारे समान तुम्हारी अनेकों पत्नियाँ हैं। उन्ही के पास जाओ। मुझसे तुम्हारा क्या प्रयोजन है? तुम्हारी प्रेयसी विरजा, जो मेरे भय के कारण नदी रूप हो गयी है, तुम्हें बहुत प्रिय है और अब भी तुम उसके पास जाते हो। अच्छा हो कि तुम उसी के किनारे अपना घर बनालो और हर वक्त वहीं रहो या वह नदी हो गयी है तो तुम (नद) नाले बन जाओ, क्योंकि नदी-नद का समागम हितकर होगा। शयन-भोजन में सुख के होने से अपनी जाति में परम प्रीती होती है। अहो एक नदी के साथ देव शिरोमणि क्रीडा कर रहे हैं, इसे सुनते ही भले लोग मुस्कुराने लगेंगे, क्या जो तुम्हें सर्वाधीश्वर कहते हैं, ठीक से जानते हैं कि सब जीवों का आत्मा होकर भी भगवान् नदी के साथ विहार करना चाहते हैं"! इतना कहकर राधा जी भूमि पर पड़ी रहीं। उनकी अनेकों सेविकाएँ अनेक प्रकार से उनकी सेवा कर रही थीं। हाथ में बेंत लिए उनकी द्वार पालिकाओं ने भगवान् श्री कृष्ण को अन्दर जाने से रोक दिया। भगवान् श्री कृष्ण को वहीं खड़ा देख कर राधा जी ने फिर अपना क्रोध उन पर प्रकट किया, हे कृष्ण! हे विरजाकांत! मेरे सामने से चले जाओ। हे चंचल! हे रति चोर! मुझे क्यों दुःख देते हो? शीघ्र पद्मावती या मनोरमा के यहाँ जाओ या रूपवती वनमाला के पास चले जाओ। हे नदी के पति! हे देवों के गुरु के गुरु! मैंने तुम्हें भली-भाँती जान लिया है। अतः तुम्हारा कल्याण इसी में है कि मेरे यहाँ से शीघ्र चले जाओ। क्योंकि हे लम्पट! मनुष्यों की भाँति ही तुम्हारा सदैव का व्यवहार रहा है। इसलिए तुम यहाँ गोलोक से जाकर भारत में मनुष्य योनी में जन्म लो। हे सुशीले! हे शशिकले! इस धूर्त को यहाँ से शीघ्र हटाओ। इसका यहाँ क्या प्रयोजन है?
राधा जी के इसी श्राप के कारण समय आने पर भगवान् श्री कृष्ण को पृथ्वी पर मनुष्य के रूप में यशोदा का पुत्र बन कर जन्म लेना पड़ा। राधा जी ने क्रोध शांत होने पर अपने भविष्य का जब चिंतन किया, जिसमें उन्हें भगवान् श्री कृष्ण से अलग रह कर पृथ्वी पर किसी अन्य पुरुष की पत्नी बनना था, तो उनके शोक की सीमा न रही। लेकिन भगवान् श्री कृष्ण ने उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान देकर शांत किया, "सारा ब्रहमांड आधार और आधेय के रूप में बनता है। आधार से अलग आधेय का होना संभव नहीं है। फल का आधार फूल है, फूल का पत्ता, पत्ते का तना, तने का वृक्ष, वृक्ष का अंकुर, अंकुर का बीज, बीज का भूमि, भूमि का शेषनाग, शेष का कश्यप, कश्यप का वायु और वायु का आधार मैं हूँ। मेरा आधार तुम हो क्योंकि मैं सदा तुम्हीं में स्थित रहता हूँ। तुम शक्ति समूह और मूल प्रकृति ईश्वरी हो। शरीर रूपिणी और तीन गुणों का आधार हो। मैं तुम्हारा आत्मा निरीह हूँ और तुम्हारे सम्पर्क से चेष्टा करने वाला हूँ। पुरुष से वीर्य उत्पन्न होता है, वीर्य से संतान उत्पन्न होती है। उन दोनों की आधार स्त्री प्रकृति का अंश है। बिना देह के आत्मा और बिना आत्मा के देह कहाँ हो सकता है? दोनों की ही प्रधानता है, क्योंकि बिना दो के संसार कैसे चल सकता है? राधे! संसार के बीज रूप हम दोनों में कोई भेद नहीं है। जहाँ आत्मा है, वहाँ देह है। वे दोनों एक दूसरे से अलग नहीं हैं। जिस तरह दूध में धवलता; अग्नि में दाहिका शक्ति; भूमि में गंध और जल में शीतलता है, उसी तरह हम में भेद नहीं है। मेरे बिना तुम निर्जीव हो जाती हो और तुम्हारे बिना मैं अदृश्य हो जाता हूँ। यह निश्चित हैं कि तुम्हारे बिना मैं सृष्टि करने में समर्थ नहीं होता हूँ। जैसे कुम्हार मिट्टी के बिना घड़ा और सुनार सोने के बिना गहने नहीं बना सकता उसी तरह मैं तुम्हारे बिना असमर्थ हूँ। जिस प्रकार आत्मा नित्य है उसी प्रकार तुम नित्य प्रकृति हो। तुम समस्त शक्ति संपन्न, सब की आधार और सनातनी हो। तुम मुझे प्राणों से भी अधिक प्रिय हो। सभी देव और देवियाँ मेरे समीप रहते हैं, किन्तु तुम मुझे सब से प्रिय न होतीं तो मेरे वक्ष स्थल में कैसे विराजमान हो सकती थीं? महादेवी! जिस प्रकार तुम हो वैसा ही मैं भी हूँ"।इस प्रकार उन्हें आश्वासन देकर भगवान् श्री कृष्ण ने उन्हें पृथ्वी पर वृषभानु की पुत्री के रूप में जन्म लेने के लिए विदा किया।
भगवान् श्री कृष्ण की वेणु नाद सुन कर गोपियों ने वन में आकर महारास के प्रसंग में कहा कि यह महारास काम की नहीं, अपितु भगवान् श्री कृष्ण की कथा है। यह जीव शिव के मिलन और काम के नष्ट होने की कथा है। भगवान् शिव शंकर द्वारा महारास के दर्शन करके भगवान् द्वारा गोपेश्वर नाम प्राप्त होने की कथा को और महारास के चलते गोपियों का भगवान् से दूर हो जाने एवं अक्रुर जी द्वारा कंस के भेजने पर भगवान् श्री कृष्ण-बलराम को मथुरा ले जाने के विरह प्रसंग को सुन कर सभी व्यक्ति भावुक हो जाते हैं और उनकी आँखों से अश्रु बहने लगते हैं।
श्री कृष्ण जन्म कथा :: कंस अपनी सबसे चहेति चचेरी बहन देवकी, जो कि शूर-पुत्र वसुदेव को ब्याही गई थीं, को विदा करने के लिए स्वयं रथ हाँककर ले जा रहा था तो, उसने यह आकाशवाणी सुनी कि देवकी के गर्भ से उत्पन्न आठवें बच्चे के हाथ से उसकी मृत्यु होगी; तो वह बहुत शंकित हो गया। उसने वासुदेव-देवकी को कारागार में डाल दिया। कंस के चाचा और उग्रसेन के भाई देवक ने अपनी सात पुत्रियों का विवाह वासुदेव से कर दिया था, जिनमें देवकी भी एक थीं। 
जब कंस ने देवकी के छः बालकों मार डाला तब सातवें गर्भ में भगवान शेष जी देवकी के गर्भ में पधारे। भगवान् विष्णु ने अपनी योगमाया से कहा कि हे कल्याणी! तुम ब्रज में जाओ। वहाँ पर देवकी के गर्भ में मेरे अंशावतार शेष जी पहुँच चुके हैं। तुम उन्हें नन्द बाबा की पहली पत्नी रोहिणी के गर्भ में रख दो और स्वयं उनकी दूसरी पत्नी यशोदा के गर्भ में स्थित हो जाओ। तुम वहाँ दुर्गा, भद्रकाली, विजया, वैष्णवी, कुमुदा, चण्डिका, कृष्णा, माधवी, कन्या, माया, नारायणी, ईशायिनी, शारदा, अम्बिका आदि अनेक नामों से पूजी जाओगी। मैं भी अपने समस्त ज्ञान, बल तथा सम्पूर्ण कलाओं के साथ देवकी के गर्भ में आ रहा हूँ। 
हे परीक्षित! इस तरह शेष भगवान् के अवतार बलराम जी पहले देवकी के गर्भ में आये और फिर उनको योगमाया ने देवकी के गर्भ से निकाल कर रोहिणी के गर्भ में रख दिया। इसीलिये बलराम जी की दो माताएँ हुईं। तत्पश्चात अजन्मा भगवान् श्री कृष्ण  स्वयं देवकी के गर्भ में आ पहुँचे। सातवें बच्चे (संकर्षण जी, बलराम) का उसे कुछ पता ही नहीं चला।
कृष्णावतार ::
 यथा समय देवकी की आठवीं सन्तान भगवान् कृष्ण का जन्म कारागार में भादों कृष्णा अष्टमी की आधी रात को हुआ। जिस समय वे प्रकट हुए प्रकृति सौम्य थी, दिशायें निर्मल हो गई थीं। नक्षत्रों में विशेष कान्ति आ गई। भादों माह की अष्टमी तिथि थी। रोहिणी नक्षत्र था। अर्द्ध रात्रि का समय था। बादल गरज रहे थे और घनघोर वर्षा हो रही थी। उसी काल में परब्रह्म परमेश्वर माता देवकी के गर्भ से प्रकट हुये। उन्होंने चतुर्भुज रूप में माता देवकी और वासुदेव जी को दर्शन दिये और बाद में सभी कुछ उनकी याददाश्त से मिटा भी दिया। उस रूप में उनकी चार भुजाएँ थीं; जिनमें वे शंख, चक्र, गदा एवं पद्म धारण किये हुये थे। वक्षस्थल पर श्री वत्स का चह्न था। कण्ठ में कौस्तुभ मणि जगमगा रही थी। उनका सुन्दर श्याम शरीर था, जिस पर वे पीताम्बर धारण किये हुये थे। कमर में कर्धनी, भुजाओं में बाजूबन्द तथा कलाइयों में कंकण शोभायमान थे। अंग प्रत्यंग से अपूर्व छटा छलक रही थी, जिसके प्रकाश से सम्पूर्ण बन्दी गृह जगमगा उठा। वसुदेव जी और माता देवकी विस्मय और हर्ष से ओत-प्रोत होने लगे। यह जान कर कि स्वयं भगवान् उनके पुत्र के रूप में पधारे हैं; उनके आनन्द की सीमा नहीं रही। बुद्धि को स्थिर कर दोनों ने भगवान् को प्रणाम किया और उनकी स्तुति करने लगे।
स्तुति करके देवकी बोलीं कि हे प्रभु! आपने अपने दर्शन देकर हमें कृतार्थ कर दिया। अब मैं आपसे प्रार्थना करती हूँ कि आप अपने अलौकिक रूप को त्याग कर सामान्य बालक का रूप धारण कर लीजिये। भगवान् ने देवकी से कहा, “हे देवि! अपने पूर्व जन्म में आप दोनों ने 12,000 वर्षों तक मेरी घोर तपस्या की थी और मुझे पुत्र रूप में माँगा था। अब मैंने आप लोगों के पुत्र के रूप में अवतार लिया है"। फिर वे वसुदेव से बोले, “हे तात! मैं अब बालक रूप हो जाता हूँ। आप मुझे गोकुल में नन्द बाबा के यहाँ पहुँचा दीजिये। वहाँ पर मेरी योगमाया ने कन्या के रूप में यशोदा के गर्भ से जन्म लिया है। आप उसे यहाँ ले आइये। इतना कहकर उन्होंने बालक रूप धारण कर लिया। 
भगवान् की माया से वसुदेव जी की हथकड़ी-बेड़ी खुल गईं, पहरेदारों को गहन निद्रा व्याप्त गई और कपाट भी खुल गये। वसुदेव जी बालक को लेकर गोकुल की ओर चले। बादल धीरे-धीरे गरज रहे थे। जल की फुहारें पड़ रहीं थीं। भगवान् शेष नाग अपना फन फैला कर छतरी बने हुये बालक को ढँके हुये थे। वसुदेव जी यमुना पार करने के लिये निर्भय होकर जल में घुस पड़े। भगवान्  के चरण को स्पर्श करने के लिये यमुना जी का जल चढ़ने लग गया। ज्यों-ज्यों वसुदेव जी बालक को ऊपर उठाते, त्यों-त्यों जल और भी ऊपर चढ़ता जाता। इस पर वसुदेव जी के कष्ट को जान कर भगवान् ने अपने चरण बढ़ा कर यमुना जी को उसे छू लेने दिया और जल स्तर नीचे आ गया। भयभीत वसुदेव जी नवजात बच्चे को लेकर शीग्रता पूर्वक यमुना पार गोकुल गये और वहाँ अपने मित्र नंद के यहाँ शिशु को पहुँचा आये। लौटते वक्त वे उनकी पत्नी यशोदा की सद्योजात कन्या (योगमाया) को ले आये।
योगमाया-अष्ट भुजा देवी  :: यशोदा जी अचेत होकर अपनी शैया पर सो रहीं थीं, उन्हें नवजात कन्या के जन्म का कुछ भी पता नहीं था। वसुदेव जी ने अपने पुत्र को यशोदा की शैया पर सुला दिया और उनकी कन्या को अपने साथ बन्दीगृह में ले आये। वसुदेव जी भगवान् श्री कृष्ण को गोकुल में छोड़ कर वहाँ से योग माया को लेकर आए। कन्या को देवकी की शैया पर सुलाते ही हथकड़ी-बेड़ी अपने आप लग गईं, कपाट बन्द हो गये और पहरेदारों को चेत-होश आ गया। चराचर जगत में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो ईश्वरीय माया को जान सके। सभी जीवों को माया ने ही जकड़ रखा है। और कंस के काल के जन्म की घोषणा कर दी गई, जिसे सुनकर कंस भयभीत रहने लगा। शिशु के रोने की आवाज सुन कर पहरेदारों ने कंस को देवकी के गर्भ से कन्या होने का समाचार दिया। कंस उसी क्षण अति व्याकुल होकर हाथ में नंगी तलवार लेकर बन्दीगृह की ओर दौड़ा। बन्दी गृह पहुँचते ही उसने तत्काल उस कन्या को देवकी के हाथ से छीन लिया। देवकी अति कातर होकर कंस के सामने गिड़गिड़ाने लगीं और कहा कि वो उनके छः पुत्रों का वध कर चुका था। आकाशवाणी तो उसे पुत्र के द्वारा होने मृत्यु की चेतावनी दी थी न की कन्या द्वारा। अतः उन्होंने बहुत गिड़गिड़ाकर उससे प्रार्थना की कि वो उस कन्या का वध न करे। देवकी के रोने गिड़गिड़ाने पर भी दुष्ट कंस का हृदय नहीं पिघला और उसने कन्या को शिला पर पटक कर मारने के लिए जैसे ही ऊपर उछाला, वैसे ही कन्या उसके हाथ से छूट कर आकाश में उड़ गई और आकाश में स्थित होकर अष्ट भुजा रूपाकृति धारण कर के आयुधों से युक्त हो गईं और बोलीं कि हे दुष्ट कंस! तुझे मारने वाला तेरा काल तो कहीं और उत्पन्न हो चुका है। तू व्यर्थ निर्दोष बालकों की हत्या न कर। इतना कह कर योग माया अन्तर्ध्यान हो गई। योग माया की बातों को सुन कर कंस को अति आश्चर्य हुआ और उसने देवकी तथा वसुदेव को कारागार से मुक्त कर दिया। तत्पश्चात् कंस ने अपने मन्त्रियों को बुला कर योग माया द्वारा कही गयी बातों पर मन्त्रणा करने लगा। कंस के मूर्ख मन्त्रियों ने सलाह दी कि पिछले दस दिनों के भीतर उत्पन्न हुये सभी बालकों को भी मार डालना चाहिये।
माँ भगवती राधा जी का अवतार :: गोलोक में किसी बात पर राधा जी और श्री दामा नामक गोप में विवाद हो गया। इस पर राधा जी ने भी श्री दामा को पृथ्वी पर जन्म लेने का श्राप दे दिया। तब उस गोप ने भी राधा जी को यह श्राप दिया कि आपको भी मानव योनि में जन्म लेना पड़ेगा, जहाँ गोकुल में श्री हरि के ही अंश महा योगी रायाण नामक एक वैश्य होंगे। आपका छाया रूप उनके साथ रहेगा। भूतल पर लोग आपको रायाण की पत्नी ही समझेंगे, श्रीहरि के साथ कुछ समय आपका विछोह रहेगा। जब भगवान् श्री कृष्ण के अवतार का समय आया तो उन्होंने राधा से कहा कि तुम शीघ्र ही वृष भानु के घर जन्म लो। श्री कृष्ण के कहने पर ही राधा जी व्रज में वृष भानु वैश्य की कन्या हुईं। राधा देवी अयोनिजा थीं, माता के गर्भ से उत्पन्न नहीं हुई थीं। उनकी माता ने गर्भ में वायु को धारण कर रखा था। उन्होंने योग माया की प्रेरणा से वायु को ही जन्म दिया, परन्तु वहाँ स्वेच्छा से राधा जी प्रकट हो गईं।
गोकुल में हर्ष और आनन्द :: गोकुल में नन्द बाबा-यशोदा के यहाँ पुत्र जन्म के समाचार मिलते ही समस्त ब्रज मंडल के हर्ष और आनन्द का माहौल हो गया। गोकुल में नन्द बाबा ने पुत्र का जन्मोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया। ब्राह्मणों और याचकों को यथोचित गौओं तथा स्वर्ण, रत्न, धनादि का दान किया। कर्म काण्डी ब्राह्मणों को बुला कर बालक का जाति कर्म संस्कार करवाया। पितरों और देवताओं की अनेक भाँति से पूजा-अर्चना की। 
हे आनंद उमंग भयो; जय हो नन्द लाल की। 
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की॥ 
हे ब्रज में आनंद भयो; जय यशोदा लाल की। 
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की॥ 
हे आनंद उमंग भयो; जय हो नन्द लाल की। 
गोकुल के आनंद भयो; जय कन्हैया लाल की॥ 
जय यशोदा लाल की; जय हो नन्द लाल की। 
हाथी, घोड़ा, पालकी; जय कन्हैया लाल की॥ 
जय हो नन्द लाल की; जय यशोदा लाल की। 
हाथी, घोड़ा, पालकी; जय कन्हैया लाल की॥ 
हे आनंद उमंग भयो; जय कन्हैया लाल की। 
हे कोटि ब्रह्माण्ड के; अधिपति लाल की॥ 
हाथी, घोड़ा, पालकी; जय कन्हैया लाल की। 
हे गौवें चराने आये; जय हो पशुपाल की॥ 
नन्द के आनंद भयो; जय कन्हैया लाल की। 
आनंद से बोलो सब; जय हो ब्रज लाल की॥ 
हाथी, घोड़ा, पालकी; जय कन्हैया लाल की। 
जय हो ब्रज लाल की; पावन प्रतिपाल की॥ 
हे नन्द के आनंद भयो; जय हो नन्द लाल की।
कृष्ण-बलराम का नामकरण संस्कार :: गोकुल में नंद ने पुत्र जन्म पर बड़ा उत्सव मनाया। यदुवंशियों के कुल पुरोहित श्री गर्गाचार्य थे। वे बड़े तपस्वी थे। वसुदेव जी की प्रेरणा से वे एक दिन नंद बाबा के गोकुल में आये। उन्हें देखकर नंद बाबा को बड़ी प्रसन्नता हुई। वे हाथ जोड़कर उठ खड़े हुए, उनके चरणों में प्रणाम किया। विधि पूर्वक आतिथ्य हो जाने पर नंद बाबा ने बड़ी ही मधुर वाणी में कहा कि भगवन् आप तो स्वयं पूर्णकाम हैं, आप ब्रह्म वेत्ताओं में श्रेष्ठ हैं। इसलिए मेरे इन दोनों बालकों के नामकरण आदि संस्कार आप ही कर दीजिए। नंद बाबा की बात सुनकर गर्गाचार्य ने एकांत में दोनों बालकों का नामकरण संस्कार कर दिया। पुत्र प्राप्त होने के पश्चात नंद बाबा द्वारा मथुरा में कंस को वार्षिक कर देने गये एवं वहीं पर वसुदेव जी से भेंट की। वसुदेव जी ने नंद बाबा को पुत्र प्राप्ति की बधाई दी और गोकुल में जल्दी ही कोई उत्पात होने की शंका को जताया। उनसे भेंट होने पर वसुदेव ने नंद को बलदेव और कृष्ण के जन्म पर बधाई दी। पितृ-मोह के कारण उन्होंने नंद से कहा कि ब्रज में बड़े उपद्रवों की आंशका है। अतः वहाँ शीघ्र जाकर रोहिणी और बच्चों की रक्षा करो। 
तृणाव्रत वध ASSASSINATION OF TRANAVART :: 
कंस ढूंढ-ढूंढ कर नवजात शिशुओं का वध करवाने लगा। उसने दुष्ट राक्षस तृणावर्त को मथुरा भेजा जहाँ वो सकट (गाड़ी, छकड़ा) का रुप धारण करके भगवान् श्री कृष्ण को मारने के लिए उनके ऊपर आ गया तो भगवान् श्री कृष्ण के चरण स्पर्श होते ही सकट के टूटने और वायु के गुबारे रूप में आए तृणाव्रत दैत्य का भगवान् के द्वारा अंत हो गया।  
After the killing of Pootna by Bhagwan Shri Krashn the fear of Kans grew many fold and he deputed Tranavart to kill Shri Krashn unaware of his real identity. Tranavart was a demon who could uproot mighty trees just by taking the shape of whirl wind-typhoon. He flew along with Bhagwan Shri Krashn in the sky. At this stage Shri Krashn started growing his weight which could not be balanced by Tranavart leading to calming down of the speed of the typhoon. Now, the Almighty caught hold of the demon by his throat and released his soul. 
कुबेर पुत्रों की मुक्ति 
RELEASE OF YAMLARJUN :: यदुवंशियों के कुल पुरोहित गर्गाचार्य जी द्वारा भगवान् श्री कृष्ण और बलराम जी के नामकरण, माता यशोदा द्वारा भगवान् श्री कृष्ण को रस्सी द्वारा उलूख में बाँधने से भगवान् का नाम दामोदर पड़ने और उसे उलूख से कुबेर के पुत्र जो नन्द भवन में यमल पेड़ बन कर खड़े हुए थे, उनका स्पर्श पाकर अपने निज स्वरूप में आ गए। 
Bhagwan Shri Krashn was very playful and naughty by nature. Mother Yashoda tied him with a giant wooden pot for clearing husk. Bhagwan Shri Krashn dragged it to the two trees in such a way that it got struck between them. Now, he pulled the Ookhal leading to the breaking of the trees. These trees were the sons of Kuber a Yaksh-demigods and treasurer of demigods, who became a friend of Bhagwan Shiv as well. The two brothers Nal Kuber and Manigreev were released to join there family.
KILLING VATSASUR वृतासुर का वध ::
 Vrata Sur was a dreaded killer demon who used to live in the form of a bull. In his previous birth he was a disciple-student of Dev Guru Brahaspati, who cursed him for sitting before him by spreading-stretching his legs. Brahaspati pardoned him later and blessed him to be released from the species by none other than the Almighty him self. Now, the time of his release was ripe. He came to kill Bal Krashn. Shri Krashn caught hold of him through his horns and struck him on the ground, releasing his soul instantaneously.
SLAYING OF VAKA SUR बकासुर का वध :: 
Tranavart was killed. Kans became even more insecure and called Vakasur, another demon in the form of a giant egret to eliminate Bal Krashn. Bhagwan Shri Krashn was playing with other children when he approached them. Vakasur engulfed Bal Krashn but Shri Krashn tore his beak and killed him at once. 
वृतासुर के बाद कंस ने बकासुर को भेजा। बकासुर एक बगुले का रूप धारण करके भगवान् श्री कृष्ण को मारने के लिए पहुँचा था। उस समय कान्हा और सभी बालक खेल रहे थे। तब बगुले ने कृष्ण को निगल लिया और कुछ ही देर बाद कान्हा ने उस बगुले को चीरकर उसका वध कर दिया।
RELINQUISHING AGHASUR अघासुर वध :: 
Aghasur was the younger brother of Pootna and Vakasur. He was a dreaded killer, demon. Even the demigods were afraid of him. He took the form of a giant python and opened his mouth in the form of a cave. Bhagwan Shri Krashn and his play mates entered that cave. As soon as they entered the mouth of the demon, he closed it. Bhagwan Shri Krashn increased his body size to such and extent that the demon found it difficult to breath. The demon died of suffocation and they came out of him, safely. 
बकासुर के वध के बाद कंस ने कान्हा को मारने के लिए अघासुर को भेजा। अघासुर पूतना और बकासुर का छोटा भाई था। अघासुर बहुत ही भयंकर राक्षस था। देवता भी उससे डरते थे। अघासुर ने श्री कृष्ण को मारने के लिए विशाल अजगर का रूप धारण किया। इसी रूप में अघासुर अपना मुँह खोलकर रास्ते में ऐसे पड़ गया जैसे कोई गुफा हो। उस समय भगवान् श्री कृष्ण और सभी बालक वहाँ खेल रहे थे। एक बड़ी गुफा देखकर सभी बालकों ने उसमें प्रवेश करने का मन बनाया। सभी ग्वाले और कृष्ण आदि उस गुफा में घुस गए। मौका पाकर अघासुर ने अपना मुँह बन्द कर लिया। जब सभी को अपने प्राणों पर संकट नजर आया तो भगवान् श्री कृष्ण से सबको बचाने की प्रार्थना करने लगे। तभी भगवान् श्री कृष्ण ने अपना शरीर तेजी से बढ़ाना शुरू कर दिया। अब कान्हा ने भी विशाल शरीर बना लिया था, इस कारण अघासुर साँस भी नहीं ले पा रहा था। इसी प्रकार अघासुर का भी अन्त-वध हो गया।
PUTNA VADH पूतना वध :: त्रिगुणात्मक प्रकृति के रूप में भगवान् श्री कृष्ण की तीन माताएँ :: (1). रजोगुणी प्रकृति रूप देवकी जन्मदात्री माँ हैं, जो सांसारिक माया गृह में कैद हैं, (2). सतगुणी प्रकृति रूपा माँ यशोदा हैं, जिनके वात्सल्य प्रेम रस को पीकर श्री कृष्ण बड़े होते हैंऔर (3). घोर तमस रूपा पूतना माँ (पूर्व जन्म में राजा बलि की पुत्री) है, जिसे आत्म तत्व का प्रस्फुटित अंकुरण नहीं सुहाता और वह वात्सल्य का अमृत पिलाने के स्थान पर विषपान कराती है। यहाँ यह संदेश प्रेषित किया गया है कि प्रकृति का तमस तत्व, चेतन तत्व के विकास को रोकने में असमर्थ है। 
कंस ने पूतना नाम की एक क्रूर राक्षसी को ब्रज में भेजा। पूतना ने राक्षसी वेश तज कर अति मनोहर नारी का रूप धारण किया और आकाश मार्ग से गोकुल पहुँच गई। गोकुल में पहुँच कर वह सीधे नन्द बाबा के महल में गई और शिशु के रूप में सोते हुये भगवान् श्री कृष्ण को गोद में उठा कर अपना दूध पिलाने लगी। उसकी मनोहरता और सुन्दरता ने यशोदा और रोहिणी को भी मोहित कर लिया इसलिये उन्होंने बालक को उठाने और दूध पिलाने से नहीं रोका। पूतना के स्तनों में हलाहल विष लगा हुआ था। अन्तर्यामी भगवान् श्री कृष्ण सब जान गये और वे क्रोध करके अपने दोनों हाथों से उसका कुच थाम कर उसके प्राण सहित दुग्धपान करने लगे। उनके दुग्धपान से पूतना के मर्म स्थलों में अति पीड़ा होने लगी और उसके प्राण निकलने लगे। वह चीख-चीख कर मुक्त करने का आग्रह करने लगी। वह बार-बार अपने हाथ पैर पटकने लगी और उसकी आँखें फट गईं। उसका सारा शरीर पसीने में लथपथ होकर व्याकुल हो गया। वह बड़े भयंकर स्वर में चिल्लाने लगी। उसकी भयंकर गर्जना से पृथ्वी, आकाश तथा अन्तरिक्ष गूँज उठे। बहुत से लोग बज्रपात समझ कर पृथ्वी पर गिर पड़े। पूतना अपने राक्षसी स्वरूप को प्रकट कर धड़ाम से भूमि पर बज्र के समान गिरी, उसका सिर फट गया और उसके प्राण निकल गये। ईश्वर के आगे पाप एवं अविद्या नहीं टिक सकती। अतः पाप एवं अविद्या की मूर्ति पूतना का भगवान् ने खेल ही खेल में वध कर दिया। 
पूतना पूर्व जन्म में दैत्यराज बाहुबली की पुत्री थी। जब भगवान् श्री हरी विष्णु ने दैत्यराज बाहुबली से वामन बनकर सब कुछ ले लिया तो उसके मस्तिष्क में विचार आया कि अगर वो भगवान् वामन की माँ होती तो उन्हें अपने स्तनों से जहर पिलाकर मार डालती। परमात्मा ने उसकी इच्छा की पूर्ति उसके स्तन से कालकूट विष के साथ उसके प्राण खीचकर कर दी।
Shri krishna
जब यशोदा, रोहिणी और गोपियों ने उसके गिरने की भयंकर आवाज को सुना तब वे दौड़ी-दौड़ी उसके पास गईं। उन्होंने देखा कि बालक कृष्ण भयंकर राक्षसी पूतना की छाती पर लेटे हुए उसके स्तनपान कर रहे हैं। उन्होंने बालक को तत्काल उठा लिया और पुचकार कर छाती से लगा लिया। वे कहने लगीं कि भगवान् चक्रधर ने तेरी रक्षा की और आगे भी भगवान् गदाधर रक्षा करें। इसके पश्चात् गोप ग्वालों ने पूतना के अंगों को काट-काट कर गोकुल से बाहर ला कर लकड़ियों में रख कर जला दिया।
कंस-वध :: भगवान् श्री कृष्ण-बलराम का नाम मथुरा में पहले से ही प्रसिद्ध हो चुका था। उनके द्वारा नगर में प्रवेश करते ही एक विचित्र कोलाहल पैदा हो गया। जिन लोगों ने उनका विरोध किया, वे इन बालकों द्वारा दण्डित किये गये। ऐसे मथुरा वासियों की सँख्या कम न थी जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भगवान् श्री कृष्ण के प्रति सहानुभूति रखते थे। इनमें कंस के अनेक भृत्य भी थे, जैसे सुदाभ या गुणक नामक माली, कुब्जा दासी आदि। भगवान् श्री कृष्ण के मथुरा आने पर भगवान् श्री कृष्ण द्वारा उस धोबी के अभिमान को चूर किया जो कि भगवान् राम के अवतार के समय माता सीता पर मिथ्या दोषारोपण का गुनहगार था। दर्जी एवं सुदामा माली से स्वागत प्राप्त कर उन्हें धन्य किया। कुब्जा द्वारा चन्दन प्राप्त कर उसे सर्वांग सुन्दरी बनाया। भगवान् श्री कृष्ण को जो भाव से थोड़ा भी देता है, उसे वे सम्पूर्ण ऐश्वर्य प्रदान करते हैं। 
कंस के शस्त्रागार में भी भगवान् श्री कृष्ण पहुँच गये और वहाँ के रक्षकों को समाप्त कर दिया। इतना करने के बाद भगवान् श्री कृष्ण-बलराम ने रात में संभवत: अक्रूर जी के घर विश्राम किया। कंस ने ये उपद्रव पूर्ण बातें सुनी। उसने चाणूर और मुष्टिक नामक अपने पहलवानों को भगवान् श्री कृष्ण-बलराम के वध के लिए सिखा-पढ़ा दिया। शायद कंस ने यह भी सोचा कि उन्हें रंग भवन में घुसने से पूर्व ही क्यों न हाथी द्वारा कुचलवा दिया जाय, क्योंकि भीतर घुसने पर वे न जाने कैसा वातावरण उपस्थित कर दें। प्रात: होते ही दोनों भाई धनुर्याग का दृश्य देखने राजभवन में घुसे। ठीक उसी समय पूर्व योजनानुसार कुवलय पीड़ नामक राज्य के एक भयंकर हाथी ने उन पर प्रहार किया। कंस द्वारा भगवान् श्री कृष्ण एवं बलराम को मारने की योजना को विफल करते हुए भगवान् श्री कृष्ण ने कुवलिया पीड़ हाथी को भी खेल ही खेल में ही मार गिराया। दोनों भाइयों ने इस संकट को दूर किया। भीतर जाकर भगवान् श्री कृष्ण चाणूर से और बलराम मुष्टिक से भिड़ गये। इन दोनों पहलवानों को समाप्त कर भगवान् श्री कृष्ण ने तोसलक नामक एक अन्य योद्धा को भी मारा। कंस के शेष योद्धाओं में आतंक छा जाने और भगदड़ मचने के लिए इतना कृत्य यथेष्ट था। इसी कोलाहल में भगवान् श्री कृष्ण ऊपर बैठे हुए कंस पर झपटे और उसको भी कुछ समय बाद परलोक पहुँचा दिया। इस भीषण कांड के समय कंस के सुनाम नामक भृत्य ने कंस को बचाने की चेष्टा की। किन्तु बलराम जी ने उसे बीच में ही रोक उसका वध कर डाला। 
अपना कार्य पूरा करने के उपरांत दोनों भाई सर्वप्रथम अपने माता-पिता से मिले। वसुदेव और देवकी इतने समय बाद अपने प्यारे बच्चों से मिल कर हर्ष से गद-गद हो गये। इस प्रकार माता-पिता का कष्ट दूर करने के बाद भगवान् श्री कृष्ण ने कंस के पिता उग्रसेन को, जो अंधकों वंशियों के नेता थे, पुन: अपने पद पर प्रतिष्ठित किया। समस्त संघ चाहता था कि भगवान् श्री कृष्ण नेता हों, किन्तु भगवान् श्री कृष्ण ने महाराज उग्रसेन से कहा कि उन्होंने कंस को सिंहासन के लिए नहीं मारा था। वे ही यादवों के नेता थे; अत: सिंहासन पर वही बैठें। उन्होंने नीति पूर्वक ययाति के शाप का स्मरण दिलाकर सिंहासन-त्याग की बात कही।
विद्याध्ययन :: कंस-वध तक भगवान् श्री कृष्ण का जीवन एक प्रकार से अज्ञातवास में व्यतीत हुआ। एक ओर कंस का आतंक था तो दूसरी ओर आकस्मिक आपत्तियों का कष्ट। अब इनसे छुटकारा मिलने पर उनके विद्याध्ययन की बात चली। वैसे तो वे दोनों भाई प्रतिभावान्, नीतिज्ञ तथा साहसी थे, परन्तु राजत्य-पंरपरा के अनुसार शास्त्रानुकूल संस्कार एवं शिक्षा-प्राप्ति आवश्यक थी। इसके लिए उन्हें गुरु संदीपन के आश्रम में भेजा गया। वहाँ पहुँच कर भगवान् श्री कृष्ण और बलराम जी ने विधिवत् दीक्षा ग्रहण की और अन्य शास्त्रों के साथ धनुर्विद्या में विशेष दक्षता प्राप्त की। वहीं उनकी सुदामा से भेंट हुई, जो उनके गुरु भाई थे। उन्होंने महज 32 दिनों में 64 विद्याएँ ग्रहण कर लीं।
जरासंध की मथुरा पर चढ़ाई :: कंस की मृत्यु का समाचार पाकर मगध-नरेश जरासंध बहुत-कुद्ध हो गया। वह कंस का श्वसुर था। जरासंध अपने समय का महान् साम्राज्यवादी और क्रूर शासक था। उसने कितने ही छोटे-मोटे राजाओं का राज्य हड़प कर उन राजाओं को बन्दी बना लिया था। जरासंध ने कंस को अपनी लड़कियाँ संभवत: इसीलिए ब्याही थीं, जिससे कि पश्चिमी प्रदेशों में भी उसकी धाक बनी रहे और उधर गणराज्यों की शक्ति कमज़ोर पड़-जाय। कंस की प्रकृति भी जरासंध से बहुत मिलती-जुलती थी। वह जरासंध के बल पर ही राजा बनकर बैठा था। अपने जामाता और सहायक का इस प्रकार वध होते देख, जरासंध का कुद्ध होना स्वाभाविक ही था। अब उसने शूरसेन जनपद पर चढ़ाई करने का पक्का विचार कर लिया। शूरसेन और मगध के बीच युद्ध का विशेष महत्त्व है।[हरिवंश आदि पुराण] 
जरासंध की पहली चढ़ाई :: जरासंध ने पूरे दल-बल के साथ शूरसेन जनपद पर चढ़ाई की। उसके सहायक में कामरूप का राजा दंतवक्र (पूर्व जन्म का विजय, हिरणकशिपु, कुम्भकर्ण), चेदिराज, शिशुपाल (पूर्वजन्म में जय, हिरण्याक्ष और रावण), कलिंगपति पौंड्र, भीष्मक पुत्र रुक्मी, काय अंशुमान तथा अंग, बंग, कोषल, दषार्ण, भद्र, त्रिगर्त आदि के राजा थे। 
इनके अतिरिक्त शाल्वराज, पवनदेश का राजा भगदत्त, सौवीरराज गान्धार का राजा सुबल नग्नजित् का मीर का राजा गोभर्द, दरद का राजा आदि उसके सहायक थे। मगध की विशाल सेना ने मथुरा पहुँच कर नगर के चारों फाटकों को घेर लिया। सत्ताईस दिनों तक जरासंध मथुरा नगर को घेरे पड़ा रहा, पर वह मथुरा का अभेद्य दुर्ग न जीत सका। संभवत: समय से पहले ही खाद्य-सामग्री के समाप्त हो जाने के कारण उसे निराश होकर मगध लौटना पड़ा। दूसरी बार जरासंध पूरी तैयारी से शूरसेन पहुँचा। यादवों ने अपनी सेना इधर-उधर फैला दी। बलराम जी ने जरासंध का अच्छा मुक़ाबला किया। लुका-छिपी (Gorilla war) के युद्ध द्वारा यादवों ने मगध-सैन्य को बहुत छकाया। भगवान् श्री कृष्ण जानते थे कि यादव सेना की सँख्या तथा शक्ति सीमित है और वह मगध की विशाल सेना का खुलकर सामना नहीं कर सकती। इसीलिए उन्होंने लुका-छिपी वाला आक्रमण ही उचित समझा। उसका फल यह हुआ कि जरासंध परेशान हो गया और हताश होकर ससैन्य लौट पड़ा। 
जरासंध ने अठारह बार मथुरा पर चढ़ाई की। सत्रह बार यह असफल रहा। अन्तिम चढ़ाई में उसने एक विदेशी शक्तिशाली शासक कालयवन को भी मथुरा पर आक्रमण करने के लिए प्रेरित किया। भगवान् श्री कृष्ण-बलदेव को जब यह ज्ञात हुआ कि जरासंध और कालयवन विशाल फ़ौज लेकर आ रहे हैं तब उन्होंने मथुरा छोड़कर कहीं अन्यत्र चले जाना ही बेहतर समझा।
JARA SANDH & KAL YAWAN'S ATTACKS OVER MATHURA :: Bhagwan Shri Krashn and Balram Ji returned form the Ashram of Guru Sandeepan where they learnt all the 64 faculties in education in just 32 days. Jara Sandh, Kans's father in law was furious at his son in law's death. He decided to avenge him. He attacked Mathura 17 times but failed at the hands of Bhagwan Shri Krashn and Balram Ji. Bhagwan Shri Krashn always stopped-prevented Bal Ram Ji from killing Jara Sandh, so that he could bring more and more sinners to be sent to hell. These two alone, together with Akroor Ji and a few friends defeated Jara Sandh's mighty army and repeatedly killed the sinners. 
Kal Yawan was frustrated for not finding a match to have a war with him. Originally a Brahman, adopted by the Yawan King (European), he was advised by Narad Ji to conquer Bhagwan Shri Krashn. Due to this lust for fight-war he too joined Jara Sandh. 
रण छोड़ जी ESCAPIST OF WAR :: Kal Yawan attacked Mathura. Bhagwan Shri Krashn left the battle field and started running to mountain caves. Kal Yawan too followed him into the cave where Maha Raj Muchu Kund was sleeping under the impact of the boon granted by Dev Raj Indr, that whosoever would wake him up, will be turned into ashes. Kal Yawan saw Muchu Kund sleeping and struck him with his leg, thinking him to be Shri Krashn, seeing the Pitambar over his body. Having disturbed, Muchu Kund woke up and turned Kal Yawan into ashes, immediately. Bhagwan Shri Krashn had covered him with his Pitambar-cloth, HE used to keep over his shoulders. Unaware of the fact Muchu Kund tried to find out who woke him up. The cave was filled with bright cool-soothing pleasant, blue light and Bhagwan Krashn revealed HIMSELF to Muchu Kund. Muchu Kund recognised HIM at once and bowed over HIS feet. He was advised to start meditation-asceticism till he survived. Since, none of his relatives was left-died, over the earth, to which he agreed. Millions of years had passed since, he had participated in the demigods verse demons-giants war.
RELEASE OF JARA SANDH :: Jara Sandh had a close friend called Vana Sur (वाणासुर). Upon his suggestion Jara Sandh decided to get his two daughters, Asti and Prapti married to the Crown-Prince of Mathura, Kans.
When Kans was killed by Bhagwan Shri Krashn, Jara Sandh developed extreme revulsion for him and was strong-minded to defeat and kill him. Jara Sandh was very discontented, when he saw his widowed daughters. He promised to attack Mathura and take over the Kingdom from Bhagwan Shri Krashn. But he repeatedly suffered defeat at the hands of the Bhagwan Shri Krashn & Bal Ram Ji-Bhagwan Shesh Nag in present incarnation. Bhagwan Shri Krashn did not approve the suggestion by Bal Ram Ji to kill him, since he wanted him to bring more and more evil minded people to be killed to relinquish the earth from suffering.
At the occasion of his 18th  attack Bhagwan Shri Krashn ditched Jara Sandh and moved to Dwarka a divine city built in the ocean over the land recovered and gifted by ocean to Balram Ji, his son in law. Its an ancient city which had submerged in sea waters. During this attack Bhagwan Shri Krashn created illusion and Jara Sandh presumed both the brothers to have been killed. 
Bhim, Arjun and Shri Krashn disguised themselves as Brahmans and went to the palace of Jara Sandh, who was very devoted to the Brahmans. They introduced themselves as Brahmans to him, flattering him by praising his reputation for hospitality and requested him to grant their desire. Seeing the marks of bowstrings on their limbs, Jara Sandh concluded that they were warriors and not ordinary Brahmans. He also thought that he had seen them somewhere before. But although these three persons were Kshatriy, they had come to his door in disguise begging alms like Brahmans. Still he recognised them and agreed for the duel-wrestling. He did not think of arresting or imprisoning them aware of the fact that in that disguise Bhagwan Shri Krashn would cut his head instantaneously with the Sudarshan Chakr-disc.
Jara Sandh was himself eager to have wrestling match with some one of his match (status, level) and desperate for not finding one. Now, he found a God gifted opportunity at his door step. He was aware of the strength of Bheem close to 10,000 elephants, his ability as a wrestlers and his speciality in mace duel. He knew that Arjun was an archer and Bhagwan Shri Krashn used his disc for eliminating opponents. 
Therefore, he decided that he would fulfil their desires in spite of their being Kshatriy, because they had already diminished their position by appearing before him as beggars. At that point Bhagwan Shri Krashn discarded disguise and asked Jara Sandh to fight HIM in one to one combat. But Jara Sandh refused, claiming that Krashn was a coward because HE had once fled the battlefield. Jara Sandh also declined to fight Arjun on the plea that he was inferior in age and size. Arjun did not have reputation as a wrestler as well. But in Bheem, he found a worthy opponent. Thus, Jara Sandh handed Bheem Sen a club and took up another himself and they all went outside the city to begin the fight. 
After the fight had gone on for some time, it became clear that the two opponents were equally matched for either of them to gain victory. Bhagwan Shri Krashn then split a straw in half by tearing it from the middle, thus showing Bheem, how to kill Jara Sandh. Bheem threw Jara Sandh to the ground, stepped on one of his legs, seized the other with his arms and proceeded to tear him apart from his genitals to his head. He then threw the body segments in opposite directions so that they did not rejoin. Seeing Jara Sandh dead, his relatives and subjects lamented. Bhagwan Shri Krashn then appointed Jara Sandh’s son as ruler of Magadh later Patli Putr in the days of Maha Nand (and now Patna-Bihar) and released the kings, Jara Sandh had imprisoned for sacrificing. 
जरासंघ वध :: धर्मराज युधिष्ठिर ने राजसूय यज्ञ किया तथा अपने चारों भाइयों को दिग्विजय करने की आज्ञा दी। चारों भाइयों ने चारों दिशा में जाकर समस्त नरपतियों पर विजय प्राप्त की किन्तु जरासंघ को न जीत सके। इस पर भगवान् श्री कृष्ण, अर्जुन तथा भीमसेन ब्राह्मण का रूप धर कर मगध देश की राजधानी में जरासंघ के पास पहुँचे। जरासंघ ने इन ब्राह्मणों का यथोचित आदर सत्कार करके पूछा कि वो उनकी क्या सेवा कर सकता था?
जरासंघ के इस प्रकार कहने पर भगवान् श्री कृष्ण ने कहा कि वे उससे कुछ याचना करने आये थे। उन्होंने कहा कि जरासंध याचकों को कभी विमुख नहीं होने देता। राजा हरिश्चन्द्र ने विश्वामित्र जी की याचना करने पर, उन्हें सर्वस्व दे डाला था। राजा बलि से याचना करने पर उन्होंने त्रिलोक का राज्य दे दिया था। फिर उससे यह अपेक्षा नहीं थी कि वो उन्हें निराश करेगा! उन्होंने कहा कि गौ, धन, रत्नादि की याचना नहीं करते, अपितु द्वन्द्व युद्ध की इच्छा रखते थे। 
श्री कृष्ण के इस प्रकार याचना करने पर जरासंघ समझ गया कि छद्मवेष में ये कृष्ण, अर्जुन तथा भीमसेन हैं। उसने कहा कि उसे उनकी याचना स्वीकार है। उसने भगवान् श्री कृष्ण से कहा कि वो पराजित होकर रण छोड़ कर भाग चुके, भगोड़े तथा पीठ दिखाने वाले के साथ युद्ध करना पसन्द नहीं करता था। अर्जुन के लिए कहा कि भी दुबले-पतले और कमजोर थे तथा वृहन्नला के रूप में नपुंसक भी रह चुके थे। इसलिये वो भीम जो कि उसे अपने समान बलवान और बलिष्ठ लगते थे, के साथ वो अवश्य  युद्ध करेगा। 
इसके पश्चात् दोनों ही अपना-अपना गदा सँभाल कर युद्ध के मैदान में डट पड़े। दोनों ही महाबली तथा गदायुद्ध के विशेषज्ञ थे। पैंतरे बदल-बदल कर युद्ध करने लगे। कभी भीमसेन का प्रहार जरासंघ को व्याकुल कर देती तो कभी जरासंघ चोट कर जाता। सूर्योदय से सूर्यास्त तक दोनों युद्ध करते और सूर्यास्त के पश्चात् युद्ध विराम होने पर मित्र भाव हो जाते। इस प्रकार सत्ताइस दिन व्यतीत हो गये और दोनों में से कोई भी पराजित न हो सका। अट्ठाइसवें दिन प्रातः भीमसेन भगवान् श्री कृष्ण से बोले कि जनार्दन! जरासंघ तो पराजित ही नहीं हो रहा। अब वो ही उस दुष्ट को पराजित करने का कोई उपाय बतायें! भीम की बात सुनकर भगवान् श्री कृष्ण ने कहा कि जरासंघ अपने जन्म के समय दो टुकड़ों में उत्पन्न हुआ था और जरा नाम की राक्षसी ने उन दोनों टुकड़ों को जोड़ दिया था। इसलिये युद्ध करते समय जैसे ही वे संकेत करें, भीम उसके शरीर को दो टुकड़ों में चीर कर विपरीत दिशाओं में फैंक दें। 
जनार्दन की बातों को ध्यान में रख कर भीमसेन जरासंघ से युद्ध करने लगे। युद्ध करते-करते दोनों की गदाओं के टुकड़े-टुकड़े हो गये, तब वे मल्ल युद्ध करने लगे। मल्ल युद्ध में जैसे ही भीम ने जरासंघ को भूमि पर पटका, भगवान् श्री कृष्ण ने एक तिनके को बीच से चीरकर भीमसेन को संकेत किया। उनका संकेत समझ कर भीम ने अपने एक पैर से जरासंघ के एक टाँग को दबा दिया और उसकी दूसरी टाँग को दोनों हाथों से पकड़ कर कंधे से ऊपर तक उठा दिया, जिससे जरासंघ के दो टुकड़े हो गये। भीम ने उसके दोनों टुकड़ों को अपने दोनों हाथों में लेकर पूरी शक्ति के साथ विपरीत दिशाओं में फेंक दिया और इस प्रकार महाबली जरासंघ का वध हो गया।
भगवान् श्री कृष्ण की नीति सफल हुई और उन्होंने भीम के द्वारा मल्लयुद्ध में जरासंध को मरवा डाला। जरासंध की मृत्यु के बाद भगवान् श्री कृष्ण ने उसके पुत्र सहदेव को मगध का राजा बनाया। फिर उन्होंने गिरिब्रज के कारागार में बन्द बहुत से राजाओं को मुक्त किया। इस प्रकार भगवान् श्री कृष्ण ने जरासंध जैसे महा पराक्रमी और क्रूर शासक का अन्त कर बड़ा यश पाया। जरासंध के पश्चात पाण्डवों ने भारत के अन्य कितने ही राजाओं को जीता। 
महाभिनिष्क्रमण :: अब समस्या थी कि कहाँ जाया जाय? यादवों ने इस पर विचार कर निश्चय किया कि सौराष्ट्र की द्वारका पुरी में जाना चाहिए। यह स्थान पहले से ही यादवों का प्राचीन केन्द्र था और इसके आस-पास के भूभाग में यादव बड़ी सँख्या में निवास करते थे। ब्रजवासी अपने प्यारे कृष्ण को नहीं जाने देना चाहते थे और भगवान् श्री कृष्ण स्वयं भी ब्रज को क्यों छोड़ते? पर आपत्तिकाल में क्या नहीं किया जाता? भगवान् श्री कृष्ण ने मातृभूमि के वियोग में सहानुभूति प्रकट करते हुए ब्रजवासियों को कर्त्तव्य का ध्यान दिलाया और कहा कि जरासंध के साथ उनका विग्रह हो गया था जो कि दु:ख की बात थी। उसके साधन प्रभूत थे। उसके पास वाहन, पदाति और मित्र भी थे। मथुरा एक छोटी जगह थी और प्रबल शत्रु उनके दुर्ग को नष्ट करना चाहता था। मथुरा निवासियों की सँख्या में भी बहुत बढ़ गई थी। इस कारण भी प्रजा का इधर-उधर फैलाना नितान्त आवश्यक था। 
इस प्रकार पूर्व निश्चय के अनुसार उग्रसेन, भगवान् श्री कृष्ण, बलराम आदि के नेतृत्व में यादवों ने बहुत बड़ी सँख्या में मथुरा से प्रयाण किया और सौराष्ट्र की नगरी द्वारावती में जाकर बस गये। द्वारावती का जीर्णोद्वार किया गया और उससे बड़ी सँख्या में नये मकानों का निर्माण हुआ। मथुरा के इतिहास में महाभिनिष्क्रमण की यह घटना बड़े महत्त्व की है। यद्यपि इसके पूर्व भी यह नगरी कम से कम दो बार ख़ाली की गई थी, पहली बार शत्रुध्न विजय के उपरान्त लवण के अनुयायिओं द्वारा और दूसरी बार कंस के अत्याचारों से ऊबे हुए यादवों द्वारा, पर जिस बड़े रूप में मथुरा इस तीसरे अवसर पर ख़ाली हुई वैसे वह पहले कभी नहीं हुई थी। इस निष्क्रमण के उपरान्त मथुरा की आबादी बहुत कम रह गई।
द्वारका का नवनिर्माण देवशिल्पी विश्वकर्मा जी के द्वारा की गया और स्वर्ग से देवसभा को भी लेकर वहाँ स्थापित कर दिया गया जो कि भगवान् श्री कृष्ण के पृथ्वी से अलविदा होने पर पुनः स्वर्ग चली गई। भगवान् श्री कृष्ण सत्यभामा के साथ स्वर्ग से हरश्रृंगार-पारिजात नामक वृक्ष भी लेकर आये।
रुक्मणी श्री कृष्ण विवाह :: भगवान् श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का श्रवण करके रुक्मणी जी बहुत प्रभावित थीं। माता लक्ष्मी स्वयं रुक्मणी जी के रूप में प्रकट हुईं थीं। रामावतार में हुए कष्ट का निराकरण जो करना था। भगवान् श्री कृष्ण ने अपनी बाल लीला करते हुये तृणावर्ण, अघासुर, अरिष्टासुर, केशी, व्योमासुर, चाणूर, मुष्टिक तथा कंस जैसे दुष्ट दैत्यों और राक्षसों का वध किया था। गौलोक से पृथ्वी पर पधारीं राधा जी तथा गोपियों के साथ रासलीला की। यमुना जी के भीतर घुसकर विषधर नागराज कालिया-पूर्व जन्म के तपस्वी ब्राह्मण, जो काक भुशुण्डी जी के श्रापवश नाग योनि को प्राप्त हुए थे, को नाथकर उनकी पूर्वजन्म की तपस्या का फल प्रदान किया। गोवर्धन पर्वत को उठा कर देवराज इन्द्र के अभिमान को चूर-चूर किया। अपने बड़े भाई बलराम जी, जो पूर्वजन्म में छोटे भाई लक्ष्मण जी थे, के द्वारा धेनुकासुर तथा प्रलंबसुर का वध करवा दिया। विश्वकर्मा के द्वारा द्वारिका नगरी का निर्माण करवाया। कालयवन को भस्म कर दिया। जरासंघ को सत्रह बार युद्ध में हराया। चूँकि जरासंघ के पाप का घड़ा अभी भरा नहीं था और उसे अभी जीवित रहना था, इसलिये अठारहवीं बार कालयवन से युद्ध करते हुये रण को छोड़ कर गुफ़ा में जहाँ वह भस्म हो गया। इसीलिये भगवान् श्री कृष्ण का नाम रणछोड़ पड़ा।
विदर्भराज के रुक्म, रुक्मरथ, रुक्मबाहु, रुक्मकेस तथा रुक्ममाली नामक पाँच पुत्र और एक पुत्री रुक्मणी जी थीं। रुक्मणी जी सर्वगुण सम्पन्न तथा अति सुन्दरी थी। उनके माता-पिता उसका विवाह भगवान् श्री कृष्ण के साथ करना चाहते थे, किन्तु रुक्म चाहता था कि उसकी बहन का विवाह चेदिराज शिशुपाल जो कि पूर्वजन्म में रावण तथा हिरण्यकशिपु था, के साथ हो। अतः उसने रुक्मणी जी का टीका शिशुपाल के यहाँ भिजवा दिया। रुक्मणी जी ने भगवान् श्री कृष्ण को एक ब्राह्मण के हाथों सन्देश भेजा। भगवान् श्री कृष्ण ने सन्देश लाने वाले ब्राह्मण से कहा कि जैसा प्रेम रुक्मणी जी उनसे करती थीं, वैसा ही प्रेम वे भी उनसे करते थे। उन्होंने कहा कि वे अवश्य ही राजकुमारी रुक्मणी को ब्याह कर लायेंगे।
दो दिनों बाद ही रुक्मणी जी का शिशुपाल से विवाह होने वाला था। अतः भगवान् श्री कृष्ण ने अपने सारथी दारुक को तत्काल रथ लेकर आने की आज्ञा दी। आज्ञा पाकर दारुक रथ ले कर आ गया। उस रथ में शैव्य, सुग्रीव, मेघपुष्प तथा बलाहर्षक नाम के द्रुतगामी घोड़े जुते हुये थे। रथ में बैठकर श्री कृष्ण विदर्भ देश के लिये प्रस्थान कर गये। सन्ध्या तक वे विदर्भ देश की राजधानी कुण्डिलपुर पहुँच गये। वहाँ पर शिशुपाल की बारात पहुँच चुकी थी। बारात में शाल्व, जरासंघ, दन्तवक्र, विदूरथ, पौन्ड्रक आदि सहस्त्रों नरपति सम्मिलित थे और ये सभी भगवान् श्री कृष्ण तथा बलराम जी के विरोधी थे। उनको रुक्मणी जी को हर ले जाने लिये भगवान् श्री कृष्ण के आने की सूचना भी मिल चुकी थी इसलिये वे भगवान् श्री कृष्ण को एक साधारण मानव मानते हुए उनको रोकने के लिये अपनी पूरी सेना के साथ तैयार थे। इधर जब भगवान् श्री कृष्ण के अग्रज दाऊ बलराम जी को जब सूचना मिली कि रुक्मणी जी को लाने के लिये भगवान् श्री कृष्ण अकेले ही प्रस्थान कर चुके हैं और वहाँ विरोधी पक्ष के सारे लोग वहाँ उपस्थित हैं, तो वे भी अपनी चतुरंगिणी सेना को लेकर द्रुतगति से चल पड़े और कुण्डिलपुर में पहुँच कर भगवान् श्री कृष्ण के साथ हो लिये। 
रुक्मणी जी अपनी सहेलियों के साथ गौरी पूजन के लिये मन्दिर जा रही थीं। उनके साथ उनकी रक्षा के लिये शिशुपाल और जरासंघ के नियुक्त किये गये, अनेक महाबली दैत्य भी थे। रुक्मणी जी की उस टोली को देखते ही सारथी दारुक ने रथ को उनकी ओर तीव्र गति से दौड़ा दिया और पलक झपकते ही रथ पहरे के लिये घेरा बना कर चलते हुये दैत्यों को रौंदते हुये रक्मणी जी के समीप पहुँच गया। भगवान् श्री कृष्ण ने रुक्मणी जी को उनका हाथ पकड़ कर रथ के भीतर खींच लिया। रुक्मणी जी के रथ के भीतर पहुँचते ही दारुक ने रथ को उस ओर दौड़ा दिया, जिधर अपनी चतुरंगिणी सेना के साथ बलराम जी उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे। पहरेदार देखते ही रह गये। 
रुक्मणी जी के हरण का समाचार सुनते ही जरासंघ और शिशुपाल अपने समस्त सहायक नरपतियों और उनकी सेनाओं के साथ भगवान् श्री कृष्ण के पास पहुँच गये। बलराम जी और उनकी चतुरंगिणी सेना पहले से ही तैयार खड़ी थी। दोनों ओर से बाणों की वर्षा होने लगी और घोर संग्राम छिड़ गया। बलराम जी ने अपने हल और मूसल से हाथियों की सेना को इस प्रकार छिन्न-भिन्न कर दिया, जैसे घनघोर बादलों को वायु छिन्न-भिन्न कर देती है। भगवान् श्री कृष्ण के सुदर्शन चक्र ने विरोधियों की सेना में तहलका मचा दिया। किसी के हाथ किसी के पैर तो किसी के सिर कट-कट कर गिरने लगे। शिशुपाल की पराजय हो गई। 
शिशुपाल की पराजय होने पर रुक्मणी जी का बड़ा भाई रुक्म अत्यन्त क्रोधित होकर भगवान् श्री कृष्ण के सामने आ डटा। उसने प्रतिज्ञा की थी कि यदि मैं भगवान् श्री कृष्ण को मार कर अपनी बहन को न लौटा सका तो लौट कर नगर में नहीँ आऊँगा। उसने भगवान् श्री कृष्ण पर तीन बाण छोड़े, जिन्हें भगवान् श्री कृष्ण के बाणों ने वायु में ही काट दिया। फिर भगवान् श्री कृष्ण ने अपनी बाणों से रुक्म के सारथी, रथ, घोड़े, धनुष और ध्वजा को काट डाला। रुक्म एक दूसरे रथ में फिर आया तो भगवान् श्री कृष्ण ने पुनः दूसरे रथ का भी वैसा ही हाल कर दिया। रुक्म ने गुलू, पट्टिस, परिध, ढाल, तलवार, तोमर तथा शक्ति आदि अनेक अस्त्र शस्त्रों का प्रहार किया पर भगवान् श्री कृष्ण ने उन समस्त शस्त्रास्त्रों को तत्काल काट डाला। रुक्म क्रोध से उन्मत्त होकर रथ से कूद पड़ा और तलवार लेकर भगवान् श्री कृष्ण की ओर दौड़ा। भगवान् श्री कृष्ण ने एक बाण मार कर उसके तलवार को काट डाला और एक लात मार कर उसे नीचे गिरा दिया। फिर उसकी उसकी छाती अपना पैर पर रख दिया और उसे मारने के लिये अपनी तीक्ष्ण तलवार उठा ली। रुक्मणी जी व्याकुल होकर भगवान् श्री कृष्ण के चरणों पर गिर गई और अपने भाई के प्राण दान हेतु प्रार्थना करने लगी। रुक्मणी जी की प्रार्थना पर भगवान् श्री कृष्ण ने अपनी तलवार नीचे कर ली और रुक्म को मारने का विचार त्याग दिया। इतना होने पर भी रुक्म भगवान् श्री कृष्ण का अनिष्ट करने का प्रयत्न कर रहा था। उसके इस कृत्य पर भगवान् श्री कृष्ण ने उसको उसी के दुपट्टे से बाँध दिया तथा उसके दाढ़ी-मूछ तथा केश तलवार से मूँड़ कर उसको रथ के पीछे बाँध दिया। बलराम जी ने रुक्म पर तरस खाकर उसे भगवान् श्री कृष्ण से छुड़वाया। अपनी पराजय पर दुःखी होता हुआ वह अपमानित तथा कान्तिहीन होकर वहाँ से चला गया। उसने अपनी प्रतिज्ञानुसार कुण्डलपुर में प्रवेश न करके भोजपुर नामक नगर बसाया। 
इस भाँति भगवान् श्री कृष्ण रुक्मणी जी को लेकर द्वारिकापुरी आये जहाँ पर वसुदेव तथा उग्रसेन ने कुल पुरोहित बुला कर बड़ी धूमधाम के साथ दोनों का पाणिग्रहण संस्कार करवाया।
भगवान् श्री कृष्ण विवाह :: भगवान् श्री कृष्ण जब महज 8 साल के थे तब उनका राधा जी से विवाह भगवान् ब्रह्मा जी ने वन में कराया। वन में प्रवेश करते ही भगवान् श्री कृष्ण ने स्वयं को वयस्क बना लिया। कंस के बुलावे पर जब वे मथुरा कुबड़ी मलिन जो कंस का अंगरास तैयार करती थी, ने भक्ति भाव से भगवान् श्री कृष्ण को तिलक लगाया और माला पहनाई। भगवान् ने प्रसन्न होकर उसकी ठोड़ी को अँगुली से सहारा दिया तो वो ऊपर उठती चली गयी और उसका कूबड़ खत्म हो गया। बाद में उसका भगवान् श्री कृष्ण चन्द्र से विवाह संपन्न हुआ। 
पाण्डवों के लाक्षागृह से कुशलतापूर्वक बच निकलने पर सात्यिकी आदि यदुवंशियों को साथ लेकर भगवान् श्री कृष्ण उनसे मिलने के लिये इन्द्रप्रस्थ गये। युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल, सहदेव, द्रौपदी और कुन्ती ने उनका यथेष्ठ आदर-सत्कार कर के उन्हें अपना अतिथि बना लिया। एक दिन अर्जुन को साथ लेकर भगवान् श्री कृष्ण आखेट के लिये गये। जिस वन में वे शिकार के लिये गये थे, वहाँ पर भगवान सूर्य की पुत्री कालिन्दी (यमुना जी), भगवान् श्री कृष्ण को पति रूप में पाने की कामना से तप कर रही थी। कालिन्दी की मनोरथ पूर्ण करने के लिये भगवान् श्री कृष्ण ने उनके साथ विवाह कर लिया। फिर वे उज्जयिनी की राजकुमारी मित्र बिन्दा को स्वयंवर से वर लाये। उसके बाद कौशल के राजा नग्नजित के सात बैलों को एक साथ नाथ उनकी कन्या सत्या से पाणिग्रहण किया। तत्पश्चात् कैकेय की राजकुमारी भद्रा से भगवान् श्री कृष्ण का विवाह हुआ। भद्र देश की राजकुमारी लक्ष्मणा का मनोरथ भी भगवान् श्री कृष्ण को पति रूप में प्राप्त करने की थी; अतः लक्ष्मणा को भी भगवान् श्री कृष्ण अकेले ही हर कर ले आये। सम्यन्तक मणि को प्राप्त करने के हेतु भगवान् श्री कृष्ण भगवान् ब्रह्मा जी के पुत्र रक्षराज जाम्बन्त जी की गुभा में प्रवेश कर गए। जामबंत जी युद्ध में हराया तो उन्होंने उन्हें भगवान् राम के रूप में पहचानकर अपने कन्या जाम्बवन्ति का विवाह उनसे कर दिया। 
भगवान् श्री कृष्ण अपनी आठों रानियों रुक्मणी, जाम्बवन्ती, सत्यभामा, कालिन्दी, मित्रबिन्दा, सत्या, भद्रा और लक्ष्मणा के साथ द्वारिका में सुखपूर्वक रहे थे कि एक दिन उनके पास देवराज इन्द्र ने आकर प्रार्थना की कि प्राग ज्योतिष पुर के दैत्यराज भौमासुर के अत्याचार से देवतागण त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। भौमासुर भयंकर क्रूर तथा महा अहंकारी था और वरुण का छत्र, अदिति के कुण्डल और देवताओं की मणि छीनकर वह त्रिलोक विजयी हो गया था। उसने पृथ्वी के समस्त राजाओं की अति सुन्दरी कन्यायें हरकर बलि देने के लिए अपने यहाँ बन्दीगृह में डाल रखी थीं। उसका वध भगवान् श्री कृष्ण के सिवाय और कोई नहीं कर सकता था। अतः देवराज इन्द्र ने भगवान् श्री कृष्ण से उसके वध की प्रार्थना की। देवराज इन्द्र की प्रार्थना स्वीकार कर के भगवान् श्री कृष्ण अपनी प्रिय पत्नी सत्यभामा को साथ ले कर गरुड़ पर सवार हो प्राग ज्योतिष पुर पहुँचे। वहाँ पहुँच कर भगवान् श्री कृष्ण ने अपने पाञ्चजन्य शंख को बजाया। उसकी भयंकर ध्वनि सुन मुर दैत्य भगवान् श्री कृष्ण से युद्ध करने आ पहुँचा। उसने अपना त्रिशूल गरुड़ जी पर चलाया। भगवान् श्री कृष्ण ने तत्काल दो बाण चला कर उस त्रिशूल के हवा में ही तीन टुकड़े दिया। इस पर उस दैत्य ने क्रोधित होकर अपनी गदा चलाई किन्तु भगवान् श्री कृष्ण ने अपनी गदा से उसकी गदा तो भी तोड़ दिया। घोर युद्ध करते करते भगवान् श्री कृष्ण ने मुर दैत्य सहित उसके छः पुत्र-ताम्र, अन्तरिक्ष, श्रवण, विभावसु, नभश्वान और अरुण का वध कर डाला। मुर दैत्य के वध हो जाने पर भौमासुर अपने अनेक सेनापतियों और दैत्यों की सेना को साथ लेकर युद्ध के लिये निकला। गरुड़ जी अपने पंजों और चोंच से दैत्यों का संहार करने लगे। भगवान् श्री कृष्ण ने बाणों की वर्षा कर दी और अन्ततः अपने सुदर्शन चक्र से भौमासुर के सिर को काट डाला। 
इस प्रकार भौमासुर को मारकर भगवान् श्री कृष्ण ने उसके पुत्र भगदत्त को अभयदान देकर प्राग ज्योतिष पुर का राजा बनाया। भौमासुर के द्वारा हर कर लाई गईं सोलह हजार एक सौ राज कन्यायों को भगवान् श्री कृष्ण ने मुक्त कर दिया। पूर्वजन्म में अष्टावक्र जी से श्रापित ने अप्सराओं ने, उन राज कन्याओं के रूप में पृथ्वी पर जन्म लिया था। उन सभी राज कन्याओं ने भगवान् श्री कृष्ण को पति रूप में स्वीकार किया। उन सभी को भगवान् श्री कृष्ण अपने साथ द्वारिका पुरी ले आये। उसी श्राप के फलस्वरूप भगवान् श्री कृष्ण के गौलोक पधारने पर अर्जुन भगवान् की उन पत्नियों की रक्षा नहीं कर पाये और भील और दस्यु उन्हें लूटकर ले गए।
भगवान् श्री कृष्ण का जाम्बवन्ति और सत्यभामा से विवाह :: एक बार सत्राजित ने भगवान सूर्य की उपासना करके उनसे स्यमन्तक नाम की मणि प्राप्त की। उस मणि का प्रकाश भगवान सूर्य के समान ही था। एक दिन भगवान् श्री कृष्ण जब चौसर खेल रहे थे, तभी सत्राजित उस मणि को पहन कर उनके पास आया। दूर से उसे आते देख कर यादवों ने भगवान् श्री कृष्ण से कहा कि उन के दर्शनों के लिये साक्षात् सूर्य भगवान या अग्नि देव चले आ रहे थे। इस पर भगवान् श्री कृष्ण ने हँस कर कहा कि आगन्तुक सत्राजित था और उसने सूर्य भगवान से प्राप्त स्यमन्तक मणि को पहन रखा थी, जिसके कारण वह तेजोमय हो रहा था। तभी सत्राजित वहाँ आ पहुँचा। सत्राजित को देखकर उन यादवों ने उससे कहा कि वो उस अलौकिक दिव्य मणि मणि महाराज उग्रसेन को दे दे। किन्तु सत्राजित यह बात सुन कर बिना कुछ उत्तर दिये ही वहाँ से उठ कर चला गया। सत्राजित ने स्यमन्तक मणि को अपने घर के एक देव मन्दिर में स्थापित कर दिया। वह मणि नित्य उसे आठ भार सोना देती थी। जिस स्थान में वह मणि होती थी वहाँ के सारे कष्ट स्वयं ही दूर हो जाते थे।
सत्राजित का भाई प्रसेनजित उस मणि को पहन कर घोड़े पर सवार हो आखेट के लिये गया। वन में प्रसेनजित तथा उसके घोड़े को एक सिंह ने मार डाला और वह मणि छीन ली। उस सिंह को ऋक्षराज जाम्बवन्त ने मारकर वह मणि प्राप्त कर ली और अपनी गुफा में चले गए। जाम्बवन्त जी ने उस मणि को अपने बालक का खिलौना बना दिया। 
जब प्रसेनजित लौट कर नहीं आया तो सत्राजित ने समझा कि मेरे भाई को भगवान् श्री कृष्ण ने मारकर मणि छीन ली है। भगवान् श्री कृष्ण जी पर चोरी के सन्देह की बात पूरे द्वारिकापुरी में फैल गई। जब भगवान् श्री कृष्ण चन्द्र ने सुना कि मुझ पर व्यर्थ में चोरी का कलंक लगा है तो वे इस कलंक को धोने के उद्देश्य से नगर के प्रमुख यादवों का साथ ले कर रथ पर सवार हो स्यमन्तक मणि की खोज में निकले। वन में उन्होंने घोड़ा सहित प्रसेनजित को मरा हुआ देखा पर मणि का कहीं अता-पता नहीं था। वहाँ निकट ही सिंह के पंजों के चिन्ह थे। वे सिंह के पदचिन्हों के सहारे आगे बढ़े तो उन्हें सिंह भी मरा हुआ मिला और वहाँ पर रीछ के पैरों के चिन्ह मिले जो कि एक गुफा तक गये थे। जब वे उस भयंकर गुफा के निकट पहुँचे तब भगवान् श्री कृष्ण ने यादवों से कहा कि वे वहीं रुकें। उन्होंने ने गुफा में प्रवेश कर मणि का पता निश्चय किया। उन्होंने देखा कि उस प्रकाश वान मणि को रीछ का एक बालक लिये हुये खेल रहा है। भगवान् श्री कृष्ण ने उस मणि को वहाँ से उठा लिया। यह देख कर जाम्बवन्त जी अत्यन्त क्रोधित होकर श्री कृष्ण को मारने के लिये झपटे। जाम्बवन्त और भगवान् श्री कृष्ण में भयंकर युद्ध हुआ। 
जब भगवान् श्री कृष्ण जी गुफा से वापस नहीं लौटे तो सारे यादव उन्हें मरा हुआ समझ कर बारह दिन के उपरान्त वहाँ से द्वारिका पुरी वापस आ गये तथा समस्त वत्तान्त वसुदेव और देवकी से कहा। वसुदेव और देवकी व्याकुल होकर महामाया दुर्गा की उपासना करने लगे। उनकी उपासना से प्रसन्न होकर दुर्गा देवी ने प्रकट होकर उन्हें आशीर्वाद दिया कि तुम्हारा पुत्र तुम्हें अवश्य मिलेगा। 
भगवान् श्री कृष्ण और जाम्बवन्त जी दोनों ही पराक्रमी थे। युद्ध करते हुये गुफा में अट्ठाइस दिन व्यतीत हो गये। भगवान श्री कृष्ण की मार से महाबली जाम्बवन्त जी की नस टूट गई। वे अत्यन्त व्याकुल हो उठे और अपने स्वामी भगवान् श्री रामचन्द्र जी का स्मरण करने लगे। जाम्बवन्त के द्वारा भगवान् श्री राम के स्मरण करते ही भगवान् श्री कृष्ण ने भगवान् श्री रामचन्द्र के रूप में उन्हें दर्शन दिये। जाम्बवन्त जी उनके चरणों में गिर पड़े और कहा कि वे समझ गए है कि परमात्मा ने यदुवंश में अवतार लिया है। भगवान् श्री कृष्ण ने याद दिलाया कि जाम्बवन्त जी ने रामावतार में रावण के वध हो जाने के पश्चात्, उनसे युद्ध करने की इच्छा व्यक्त की थी और उन्होंने उनसे कहा था कि वे जाम्बवन्त जी की इच्छा अवश्य पूरी करेंगे। जाम्बवन्त जी ने भगवान् श्री कृष्ण की अनेक प्रकार से स्तुति की और अपनी कन्या जाम्बवन्ती का विवाह उनसे कर दिया। 
भगवान् श्री कृष्ण जाम्बवन्ती को साथ लेकर द्वारिका पुरी पहुँचे। उनके वापस आने से द्वारिका पुरी में चहुँ ओर प्रसन्नता व्याप्त हो गई। भगवान् श्री कृष्ण ने सत्राजित को बुलवाकर उसकी मणि उसे वापस कर दी। सत्राजित अपने द्वारा भगवान् श्री कृष्ण पर लगाये गये झूठे कलंक के कारण अति लज्जित हुआ और पश्चाताप करने लगा। प्रायश्चित के रूप में उसने अपनी कन्या सत्यभामा का विवाह भगवान् श्री कृष्ण के साथ कर दिया और वह मणि भी उन्हें दहेज में दे दी। किन्तु शरणागत वत्सल भगवान् श्री कृष्ण ने उस मणि को स्वीकार न करके पुनः सत्राजित को वापस कर दिया।
नरकासुर वध के लिए
 गए श्रीकृष्ण
 और उनकी पत्नी
 सत्यभामा 
नरकासुर वध :: भगवान् श्री कृष्ण और उनकी पत्नी सत्यभामा गरुड़ जी पर सवार हैं। नरकासुर के छोड़े अस्त्र को भेदकर दूसरा वार करने के लिए तैयार सत्यभामा दिखने में जितनी सुंदर थीं, युद्धकला में उतनी ही निपुण भी थीं।
भगवान् श्री कृष्ण गरुड़ पर बैठे और बाण छोड़ने के बाद झटका लगने से सत्यभामा का संतुलन न बिगड़े, इसलिए अपने पैर से सत्यभामा का पिछला पैर अड़ा रखा था।
प्रभु श्री कृष्ण के हाथ में सुदर्शन चक्र था। किंतु जब पत्नी युद्ध कर रही थीं, स्वयं आड़ लेकर बैठे थे और पत्नी के युद्ध कौशल को देखकर भगवान् श्री कृष्ण बलिहारी थे, उन्हें कौतुक से देख रहे थे। 
अर्जुन द्रौपदी विवाह :: द्वारका में जीवन की जटिल समस्याओं में फंस कर भी भगवान् श्री कृष्ण ब्रजभूमि, नंद-यशोदा तथा साथ में खेले गोप-गोपियों को भूले नही। उन्हें ब्रज की सुधि प्राय: आया करती थी। अत: उद्धव जी को उन्होंने भेजा कि वे वहाँ जाकर लोगों को सांत्वना दें। बलराम ब्रज में दो मास तक रहे। इस समय का उपयोग भी उन्होंने अच्छे ढंग से किया। वे कृषि-विद्या में निपुण थे। उन्होंने अपने कौशल से वृन्दावन से दूर बहने वाली यमुना में इस प्रकार से बाँधा कि वह वृन्दावन के पास से होकर बहने लगी। 
द्वारका पहुँच कर भगवान् श्री कृष्ण ने वहाँ स्थायी रूप से निवास करने का विचार दृढ़ किया और आवश्यक व्यवस्था में लग गये। जब पंचाल के राजा द्रुपद द्वारा द्रौपदी-स्वयंवर तथा मध्य-भेद की बात चारों तरफ फैली तो भगवान् श्री कृष्ण भी उस स्वयंवर में गये। वहाँ उनकी बुआ के लड़के पाण्डव  भी मौजूद थे। पाण्डव अर्जुन ने मत्स्य को भेद कर द्रौपदी को प्राप्त कर लिया और इस प्रकार अपनी धनुर्विद्या का कौशल अनेक देश के राजाओं के समक्ष प्रकट किया। इससे भगवान् श्री कृष्ण बहुत प्रसन्न हुए। उनका अर्जुन के प्रति वे विशेष लगाव था, क्योंकि वे उनके सखा नर थे। वे पाण्डवों के साथ हस्तिनापुर लौटे। कुरुराज धृतराष्ट्र ने पाण्डवों को इन्द्रप्रस्थ के आस-पास का प्रदेश दिया था। पाण्डवों ने भगवान् श्री कृष्ण के द्वारका-सम्बन्धी अनुभव का लाभ उठाया। 
अर्जुन सुभद्रा विवाह :: उनकी सहायता से उन्होंने जंगल के एक भाग को साफ़ करा कर इन्द्रप्रस्थ नगर को अच्छे ढंग से बसाया। इसके बाद भगवान् श्री कृष्ण द्वारका लौट गये। भगवान् श्री कृष्ण के द्वारका लौटने के कुछ समय बाद अर्जुन तीर्थ यात्रा के लिए निकले। अनेक स्थानों में होते हुए वे प्रभास क्षेत्र पहुँचें। भगवान् श्री कृष्ण ने जब यह सुना तब वे प्रभास जाकर अपने प्रिय सखा अर्जुन को अपने साथ द्वारिका ले आये। यहाँ अर्जुन का बड़ा स्वागत सत्कार हुआ। उन दिनों रैवतक पर्वत पर यादवों का मेला लगता था। इस मेले में अर्जुन भी भगवान् श्री कृष्ण के साथ गये। उन्होंने यहाँ सुभद्रा को देखा और उस पर मोहित हो गये। भगवान् श्री कृष्ण ने कहा कि सुभद्रा उनकी बहिन है, पर यदि अर्जुन उससे विवाह करना चाहते हों तो उसे वहाँ से हर कर लेजा सकते थे, क्योंकि वीर क्षत्रियों के द्वारा विवाह हेतु स्त्री का हरण निंद्य नहीं, बल्कि श्रेष्ठ माना जाता है। 
अर्जुन सुभद्रा को भगा ले चले। जब इसकी ख़बर यादवों को लगी तो उनमें बड़ी हलचल मच गई। सभापाल ने सूचना देकर सब गण-मुख्यों को सुधर्मा-भवन में बुलाया, जहाँ इस विषय पर बड़ा वाद-विवाद हुआ। बलराम जी अर्जुन के इस व्यवहार से अत्यन्त क्रुद्ध हो गये थे और उन्होंने प्रण किया कि वे इस अपमान का बदला अवश्य लेंगें। भगवान् श्री कृष्ण ने बड़ी कुशलता के साथ अर्जुन के कार्य का समर्थन किया। भगवान् श्री कृष्ण ने कहा कि अर्जुन ने क्षत्रियोचित कार्य ही किया है। भगवान् श्री कृष्ण के अकाट्य तर्कों के आगे किसी की न चली। उन्होंने सबको समझा-बुझाकर शान्त किया। फिर वे बलराम जी तथा कुछ अन्य अंधक-वृष्णियों के साथ बड़ी धूमधाम से दहेज का सामान लेकर पाण्डवों के पास इंन्द्रप्रस्थ पहुँचे। अन्य लोग तो शीघ्र इन्द्रप्रस्थ से द्वारका लौट आये, किंतु भगवान् श्री कृष्ण कुछ समय वहाँ ठहर गये। इस बार पाण्डवों के राज्य के अंतर्गत खांडव वन नामक स्थान में भयंकर अग्निकांड हो गया, किंतु भगवान् श्री कृष्ण और अर्जुन के प्रयत्नों से अग्नि बुझा दी गई और वहाँ के निवासी मय तथा अन्य दानवों की रक्षा की जा सकी।
कुछ समय बाद युधिष्ठिर ने राजसूय यज्ञ की तैयारियाँ आरम्भ कर दीं और आवश्यक परामर्श के लिए भगवान् श्री कृष्ण को बुलाया। भगवान् श्री कृष्ण इन्द्रप्रस्थ आये और उन्होंने राजसूय यज्ञ के विचार की पुष्टि की। उन्होंने यह सुझाव दिया कि पहले अत्याचारी शासकों को नष्ट कर दिया जाय और उसके बाद यज्ञ का आयोजन किया जाय। भगवान् श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को सबसे पहले जरासंध पर चढ़ाई करने की मन्त्रणा दी। तद्नुसार भीम और अर्जुन के साथ कृष्ण रवाना हुए और कुछ समय बाद मगध की राजधानी गिरिब्रज पहुँच गये। 
शिशुपाल वध :: जरासंघ का वध करके भगवान् श्री कृष्ण, अर्जुन और भीम इन्द्रप्रस्थ लौट आए एवं धर्मराज युधिष्ठिर से सारा वृत्तांत कहा, जिसे सुनकर वे अत्यन्त प्रसन्न हुये। तत्पश्चात् धर्मराज युधिष्ठिर ने राजसूय यज्ञ की तैयारी शुरू करवा दी। उस यज्ञ के ऋतिज आचार्य होता थे। यज्ञ को सफल बनाने के लिये भगवान् वेद व्यास, भरद्वाज, सुनत्तु, गौतम, असित, वशिष्ठ, च्यवन, कण्डव, मैत्रेय, कवष, जित, विश्वामित्र, वामदेव, सुमति, जैमिन, क्रतु, पैल, पाराशर, गर्ग, वैशम्पायन, अथर्वा, कश्यप, धौम्य, परशुराम, शुक्राचार्य, आसुरि, वीतहोत्र, मधुद्वन्दा, वीरसेन, अकृतब्रण आदि, ऋषि, मह्रिषी, मुनि उपस्थित थे। सभी देशों के राजाधिराज भी वहाँ पधारे।
ऋतिजों ने शास्त्र विधि से यज्ञ-भूमि को सोने के हल से जुतवा कर धर्मराज युधिष्ठिर को दीक्षा दी। धर्मराज युधिष्ठिर ने सोमलता का रस निकालने के समय यज्ञ की भूल-चूक देखने वाले सद्पतियों की विधिवत पूजा की। अब समस्त सभासदों में इस विषय पर विचार होने लगा कि सब से पहले किस देवता की पूजा की जाये। तब सहदेव जी उठ कर बोले :-  
श्री कृष्ण देवन के देव, उन्हीं को सब से आगे लेव; 
ब्रह्मा शंकर पूजत जिनको, पहिली पूजा दीजै उनको।
अक्षर ब्रह्म कृष्ण यदुराई, वेदन में महिमा तिन गाई; 
अग्र तिलक यदुपति को दीजै, सब मिलि पूजन उनको कीजै॥ 
परमज्ञानी सहदेव जी के वचन सुनकर सभी सत्पुरुषों ने साधु-साधु! कह उठे। भीष्म पितामह ने स्वयं अनुमोदन करते हुये सहदेव के कथन की प्रशंसा की। तब धर्मराज युधिष्ठिर ने शास्त्रोक्त विधि से भगवान श्री कृष्ण का पूजन आरम्भ किया। चेदिराज शिशुपाल जो कि पूर्वजन्म रावण, हिरण्यकशिपु तथा वैकुण्ठलोक में भगवान् विष्णु का द्वारपाल जय था, अपने आसन पर बैठा हुआ यह सब दृश्य देख रहा था। सहदेव के द्वारा प्रस्तावित तथा भीष्म के द्वारा समर्थित भगवान् श्री कृष्ण की अग्र पूजा को वह सहन न कर सका और उसका हृदय क्रोध से भर उठा। वह उठ कर खड़ा हो गया और सभी आगन्तुक मेहमानों से बोला कि क्या कालवश सभी की मति मारी गई थी। क्या बालक सहदेव से अधिक बुद्धिमान व्यक्ति उस सभा में उपस्थित नहीं था? उसने पूछा कि एक बालक की हाँ में हाँ मिला कर अयोग्य व्यक्ति की पूजा स्वीकार क्यों और कैसे कर ली गई? क्या कृष्ण से आयु, बल तथा बुद्धि में कोई भी बड़ा नहीं वहाँ उपस्थित नहीं था? बड़े-बड़े त्रिकालदर्शी ऋषि-महर्षि यहाँ पधारे थे। बड़े-बड़े राजा-महाराजा यहाँ पर उपस्थित थे। क्या एक गाय चराने वाल ग्वाले के समान कोई और यहाँ नहीं था? क्या कौआ हविश्यान्न ले सकता था? क्या गीदड़ सिंह का भाग प्राप्त कर सकता था? न तो कृष्ण का कोई कुल था और न ही जाति, न ही इसका कोई वर्ण था। राजा ययाति के शाप के कारण राजवंशियों ने यदुवंश को वैसे ही बहिष्कृत कर रखा था। कृष्ण जरासंघ के डर से मथुरा त्याग कर समुद्र में जा छिपा था। फिर भला वो किस प्रकार अग्रपूजा पाने का अधिकारी बन सकता था? 
इस प्रकार शिशुपाल जगत के स्वामी भगवान् श्री कृष्ण को गाली देने लगा। उसके इन कटु वचनों की निन्दा करते हुये अर्जुन और भीमसेन अनेक राजाओं के साथ उसे मारने के लिये उद्यत हो गये, किन्तु भगवान् श्री कृष्ण चन्द्र ने उन सभी को रोक दिया। भगवान् श्री कृष्ण के अनेक भक्त अनिष्ट की आशंका से सभा छोड़ कर चले गये। वे भगवान् श्री कृष्ण की निन्दा नहीं सुन सकते थे।
जब शिशुपाल श्री कृष्ण को एक सौ गाली दे चुका, तब भगवान् श्री कृष्ण ने उसे चेतावनी दी कि यदि उसके मुँख से एक भी अपशब्द निकला तो उसके प्राण नहीं बचेंगे। उन्होंने उसके एक सौ अपशब्दों को क्षमा करने की प्रतिज्ञा की थी, इसी लिये वो तब तक सुरक्षित था। भगवान् श्री कृष्ण के इन वचनों को सुन कर सभा में उपस्थित शिशुपाल के सारे समर्थक भय से थर्रा गये, किन्तु शिशुपाल का विनाश समीप था। अतः उसने काल के वश होकर अपनी तलवार निकालते हुये भगवान् श्री कृष्ण को फिर से गाली दी। शिशुपाल के मुख से अपशब्द के निकलते ही भगवान् श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र चला दिया और पलक झपकते ही शिशुपाल का सिर कट कर गिर गया। उसके शरीर से एक ज्योति निकल कर भगवान् श्री कृष्ण चन्द्र के भीतर समा गया और वह पापी शिशुपाल, जो तीन जन्मों से भगवान से बैर भाव रखते आ रहा था, परमगति को प्राप्त हो गया। यह भगवान विष्णु का वही द्वारपाल था, जिसे कि सनकादि मुनियों ने शाप दिया था। वे जय और विजय अपने पहले जन्म में हिरण्यकश्यपु और हिरण्याक्ष, दूसरे जन्म में रावण और कुम्भकर्ण तथा अन्तिम तीसरे जन्म में शिशुपाल और दन्तवक्र बने एवं भगवान् श्री कृष्ण के हाथों अपने परमगति को प्राप्त होकर पुनः बैकुण्ठ लोक-विष्णुलोक लौट गये।
पाण्डवों का राजसूर्य यज्ञ पूरा हुआ। पर इस यज्ञ तथा पाण्डवों  की बढ़ती को देख उनके प्रतिद्वंद्वी कौरवों के मन में विद्वेश की अग्नि प्रज्वलित हो उठी और वे पाण्डवों  को नीचा दिखाने का उपाय सोचने लगे।
Shri krishnaसंधि का प्रयास :: इसके उपरांत विराट नगर में सभा हुई और उसमें विचार किया गया कि कौरवों से पाण्डवों का समझौता किस प्रकार कराया जाय। बलराम जी ने कहा कि शकुनि का इस झगड़े में कोई दोष नहीं था; युधिष्ठिर उसके साथ जुआ खेलने ही क्यों गये? हाँ, यदि किसी प्रकार संधि हो जाय तो अच्छा है। सात्यकि और द्रुपद को बलराम की ये बातें अच्छी नहीं लगीं। भगवान् श्री कृष्ण ने द्रुपद के कथन की पुष्टि करते हुए कहा कि कौरव अवश्य दोषी है। अतं में सर्व सम्मति से यह तय हुआ कि संधि के लिए किसी योग्य व्यक्ति को दुर्योधन के पास भेजा जाय। द्रुपद ने अपने पुरोहित को इस काम के लिए भेजा। भगवान् श्री कृष्ण इस सभा में सम्मिलित होने के बाद द्वारका चले गये। संधि की बात तय न हो सकी। दुर्धोधन पाण्डवों  को पाँच गाँव तक देने के लिये भी राजी नहीं हुआ। अब युद्ध अनिवार्य जानकर दुर्योधन और अर्जुन दोनों ही भगवान् श्री कृष्ण से सहायता प्राप्त करने के लिए द्वारका पहुँचे। परम् नीतिज्ञ भगवान् श्री कृष्ण ने पहले दुर्योधन ने पूछा कि तुम मुझे लोगे या मेरी सेना को? दुर्योधन ने तत्त्काल सेना माँगी। भगवान् श्री कृष्ण ने अर्जुन को वचन दिया कि वह उसके सारथी बनेगें परन्तु स्वयं शस्त्र ग्रहण नहीं करेगें। 
भगवान् श्री कृष्ण अर्जुन के साथ इन्द्रप्रस्थ आ गये। भगवान् श्री कृष्ण के आने पर पाण्डवों  ने फिर एक सभा की और निश्चय किया कि एक बार संधि का और प्रयत्न किया जाय। युधिष्ठिर ने अपना मत प्रकट करते हुए कहा, हम पाँच भाइयों को अविस्थल, वृकस्थल, माकन्दी, वारणाबत और एक कोई अन्य गाँव निर्वाह मात्र के लिए चाहिए। इतने पर ही हम मान जायेगें, अन्यथा युद्ध के लिए प्रस्तुत होना पड़ेगा। उनके इस कथन का समर्थन अन्य लोगों ने लिए प्रस्तुत होना पड़ेगा। उनके इस कथन का समर्थन अन्य लोगों ने भी किया। वह तय हुआ कि इस बार संधि का प्रस्ताव लेकर भगवान् श्री कृष्ण कौरवों के पास जाये। भगवान् श्री कृष्ण संधि कराने को बहुत इच्छुक थे। उन्होंने दुर्योधन की सभा में जाकर उसे समझाया और कहा कि केवल पाँच गाँव पाण्डवों को देकर झगड़ा समाप्त कर दिया जाय। परन्तु अभिमानी दुर्योधन स्पष्ट कह दिया कि बिना युद्ध के वह पाण्डवों को सुई की नोंक के बराबर भी ज़मीन न देगा।
भगवान् श्री कृष्ण का द्वारका का जीवन :: द्वारका नगर बिलकुल नवीन नहीं था। वैवस्वत मनु के एक पुत्र शर्याति के शासन में पश्चिमी भारत का भाग मिला था। शर्याति के पुत्र आनर्त के नाम पर कठियावाड़ और समीप के कुछ प्रदेश का नाम आनंत प्रसिद्ध हुआ। उसकी राजधानी कुशस्थली के ध्वंसावशेषों पर कृष्ण कालीन द्वारका की स्थापना हुई। बलराम जी ने अपने श्वसुर से यह स्थान दहेज के रूप में माँग लिया, जिसे समुद्र ने भगवान् श्री कृष्ण के कहने पर खाली कर दिया। यहाँ आकर भगवान् श्री कृष्ण ने उग्रसेन को वृष्णिगण का प्रमुख बनाया। 
बलराम जी का विवाह भी द्वारका जाकर हुआ। बलराम जी का विवाह रेवती से हुआ जो कि कद में उनसे बहुत बड़ी थीं। दाऊ जी ने उन्हें अपने हल से दबाकर त्रेता युग के अनुरूप कर लिया। रेवती का जन्म भौतिक दृष्टि से कई युग पहले हो चुका था। रुक्मिणी जी से भगवान् श्री कृष्ण के दस पुत्र और एक कन्या थी। इनमें सबसे बड़े प्रद्युम्न जी (भगवान् श्री कृष्ण की तीसरी मूर्ति, कामदेव, चन्द्र देव और ब्रह्मा जी के अंश) थे। भागवतादि पुराणों में भगवान् श्री कृष्ण के गृहस्थ-जीवन तथा उनकी दैनिक चर्या का हाल विस्तार से मिलता है। प्रद्युम्न के पुत्र अनिरुद्ध का विवाह शोणितपुर के राजा वाणासुर की पुत्री ऊषा के साथ हुआ।
भगवान् श्री कृष्ण की तीसरी मूर्ति प्रद्युम्न जी का जन्म :: श्री शुकदेव जी बोले कि हे परीक्षित, भगवान् शंकर के श्राप से जब कामदेव भस्म हो गए तो उनकी पत्नी रति अति व्याकुल होकर पति वियोग में उन्मत्त सी हो गईं। उन्होंने अपने पति की पुनः प्राप्ति के लिये देवी माँ पार्वती और भगवान् शिव की आराधना की। माँ पार्वती जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि उनका पति यदुकुल में भगवान् श्री कृष्ण के पुत्र के रूप में जन्म लेगा और उन्हें वह शम्बासुर के यहाँ मिलेगा। इसीलिये रति शम्बासुर के घर मायावती के नाम से दासी का कार्य करने लगीं।
कामदेव रुक्मणी के गर्भ में स्थित हो गये। समय आने पर रुक्मणी जी ने एक अति सुन्दर बालक को जन्म दिया। उस बालक के सौन्दर्य, शील, सद्गुण आदि सभी भगवान् श्री कृष्ण के ही समान थे। जब शम्बासुर को पता चला कि मेरा शत्रु यदुकुल में जन्म ले चुका है, तो वह वेश बदल कर प्रसूतिका गृह से उस दस दिन के शिशु को हर लाया और समुद्र में डाल दिया। समुद्र में उस शिशु को एक मछली निगल गई और उस मछली को एक मगरमच्छ ने निगल लिया। वह मगरमच्छ एक मछुआरे के जाल में आ फँसा जिसे कि मछुआरे ने शम्बासुर की रसोई में भेज दिया। जब उस मगरमच्छ का पेट फाड़ा गया तो उसमें से अति सुन्दर बालक निकला। उसको देख कर शम्बासुर की दासी मायावती के आश्चर्य का ठिकाना न रहा। वह उस बालक को पालने लगी। उसी समय देवर्षि नारद मायावती के पास पहुँचे और बोले कि हे मायावती! यह तेरा ही पति कामदेव है। इसने यदुकुल में जन्म लिया है और इसे शम्बासुर समुद्र में डाल आया था। तू इसका यत्न से लालन-पालन कर। इतना कह कर नारद जी वहाँ से चले गये। उस बालक का नाम प्रद्युम्न रखा गया। थोड़े ही काल में प्रद्युम्न जी युवा हो गए। प्रद्युम्न जी का रूप लावण्य इतना अद्भुत था कि वे साक्षात् भगवान् श्री कृष्ण चन्द्र ही प्रतीत होते थे। रति उन्हें बड़े भाव और लजीली दृष्टि से देखती थी। तब प्रद्युम्न जी बोले कि तुमने माता जैसा मेरा लालन-पालन किया है, फिर तुममें ऐसा परिवर्तन क्यों देख रहा हूँ? तब रति ने कहा :-
पुत्र नहीं तुम पति हो मेरे, मिले कन्त शम्बासुर प्रेरे; 
मारौ नाथ शत्रु यह तुम्हरौ, मेटौ दुःख देवन कौ सिगरौ। 
यह कह कर मायावती रति ने उन्हें महा विद्या प्रदान किया तथा धनुष बाण, अस्त्र-शस्त्र आदि सभी विद्याओं में निपुण कर दिया। युद्ध विद्या में प्रवीण हो जाने पर प्रद्युम्न अस्त्र शस्त्रों से सुसज्जित होकर शम्बासुर की सभा में गये। शम्बासुर उन्हें देखकर प्रसन्न हुआ और सभासदों से कहा कि इस बालक को मैंने पाल-पोष कर बड़ा किया है। इस पर प्रद्युम्न बोले कि अरे दुष्ट! मैं तेरा बालक नहीं वरन् तेरा वही शत्रु हूँ, जिसको तूने समुद्र में डाल दिया था। अब तू मुझसे युद्ध कर।
प्रद्युम्न जी के इन वचनों को सुनकर शम्बासुर ने अति क्रोधित होकर उन पर अपने बज्र के समान भारी गदा का प्रहार किया। प्रद्युम्न जी ने उस गदा को अपनी गदा से नष्ट कर दिया। तब वह असुर अनेक प्रकार की माया रच कर युद्ध करने लगा। किन्तु प्रद्युम्न जी ने महा विद्या के प्रयोग से उसकी माया को नष्ट कर दिया और अपने तीक्ष्ण तलवार से शम्बासुर का सिर काट कर पृथ्वी पर डाल दिया। उनके इस पराक्रम को देख कर देव गणों ने उनकी स्तुति कर आकाश से पुष्प वर्षा की। फिर मायावती रति प्रद्युम्न को आकाश मार्ग से द्वारिकापुरी ले आई। गौरवर्ण पत्नी के साथ साँवले प्रद्यम्न जी की शोभा अवर्णनीय थी।
वे नव-दम्पति भगवान् श्री कृष्ण के अन्तःपुर में पहुँचे। रुक्मणी सहित वहाँ की समस्त स्त्रियाँ साक्षात् भगवान् श्री कृष्ण के प्रतिरूप प्रद्युम्न जी को देखकर आश्चर्य चकित रह गये। वे सोचने लगीं कि यह नर श्रेष्ठ किसका पुत्र है? न जाने क्यों इसे देख कर मेरा वात्सल्य उमड़ रहा है। मेरा बालक भी बड़ा होकर इसी के समान होता, किन्तु उसे तो न जाने कौन प्रसूतिका गृह से ही उठा कर ले गया था। उसी समय भगवान् श्री कृष्ण भी अपने माता-पिता देवकी और वसुदेव तथा भाई बलराम के साथ वहाँ आ पहुँचे। भगवान् श्री कृष्ण तो अन्तर्यामी थे। उन्हें नर लीला करनी थी; इसलिये वे बालक के विषय में अनजान बने रहे। तब देवर्षि नारद ने वहाँ आकर सभी को प्रद्युम्न जी की आद्योपान्त कथा सुनाई और वहाँ उपस्थित समस्त जनों के हृदय में हर्ष व्याप्त गया।
भगवान् श्री कृष्ण और आदिदेव महादेव का युद्ध :: प्रह्लाद जी के पौत्र दानवीर दैत्यराज बलि के सौ प्रतापी पुत्र थे, जिनमें सबसे बड़ा वाणासुर था। वाणासुर ने भगवान् शिव की बड़ी कठोर तपस्या की। भोलेनाथ उसकी तपस्या से प्रसन्न हो गए और उसे सहस्त्र बाहु होने का तथा अपार बल का वरदान दिया। सहस्त्र बाहु के अपार बल के कारण कोई भी उससे युद्ध नहीं करता था। इससे वाणासुर अहंकारी हो गया। बहुत काल व्यतीत हो जाने के पश्चात् भी जब उससे किसी ने युद्ध नहीं किया, तो वह भगवान् शिव के पास आकर बोला कि उसकी युद्ध करने की प्रबल इच्छा थी, जबकि कोई भी उससे युद्ध करना नहीं चाहता था। उसने भोलेनाथ से प्रार्थना की कि वो ही उससे युद्ध कर लें। वाणासुर उनका परम भक्त था। इसलिये उन्होंने कहा कि उसके हाथों को काटने वाला और युद्ध में पराजित करने वाला उसे अवश्य ही मिलेगा और वो ही उसका अहंकार भी तोड़ेगा। उन्होंने उसे चेताया कि उसके महल की पताका के गिरने के साथ ही उसका मान-मर्दन तय था। 
वाणासुर की उषा नाम की एक कन्या थी। उषा ने स्वप्न में भगवान् श्री कृष्ण के पौत्र तथा प्रद्युम्न जी (कामदेव के अवतार) के पुत्र अनिरुद्ध को देखा और उन पर मोहित हो गई। उसने अपने स्वप्न की बात अपनी सखी चित्रलेखा को बताया। चित्रलेखा ने अपने योगबल से अनिरुद्ध का चित्र बनाया और उषा को दिखाकर पूछा कि क्या उसने अनिरुद्ध जी को ही स्वप्न में देखा था? उषा ने स्वीकार किया कि अनिरुद्ध जी ने ही उसका चित्त हर लिया था। उसने कहा कि वो उनके बिना नहीं रह सकती थी। चित्रलेखा ने योगमाया से द्वारिका जाकर, सोते हुये अनिरुद्ध जी को पलंग सहित उठाकर उषा के महल में पहुँचा दिया। नींद खुलने पर अनिरुद्ध जी ने स्वयं को एक नये स्थान पर पाया और देखा कि उसके पास एक अनिंद्य सुन्दरी बैठी थी। अनिरुद्ध जी के पूछने पर उषा ने बताया कि वह वाणासुर की पुत्री थी और अनिरुद्ध जी को पति रूप में पाने की कामना रखती थी। अनिरुद्ध जी भी उषा पर मोहित हो गये और वहीं उसके साथ महल में ही रहने लगे।
पहरेदारों को सन्देह हो गया कि उषा के महल में अवश्य कोई बाहरी मनुष्य आ पहुँचा था। उन्होंने वाणासुर के समक्ष अपना संदेह प्रकट किया। उसी समय वाणासुर ने अपने महल की ध्वजा गिरी हुई देखी। उसे निश्चय हो गया कि उसका शत्रु उषा के महल में प्रवेश कर गया था। वह अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित होकर उषा के महल में पहुँचा। उसने देखा कि उसकी पुत्री उषा के समीप पीताम्बर वस्त्र पहने बड़े बड़े नेत्रों वाला एक साँवला सलौना पुरुष बैठा हुआ है। वाणासुर ने क्रोधित हो कर अनिरुद्ध जी को युद्ध के लिये ललकारा। उसकी ललकार सुनकर अनिरुद्ध जी भी युद्ध के लिये प्रस्तुत हो गये और उन्होंने लोहे के एक भयंकर मुद्गर को उठा कर उसी के द्वारा वाणासुर के समस्त अंगरक्षकों को मार डाला। वाणासुर और अनिरुद्ध जी में घोर युद्ध होने लगा। जब वाणासुर ने देखा कि अनिरुद्ध जी किसी भी प्रकार से उसके काबू में नहीं आ रहे हैं, तो उसने नागपाश से उन्हें बाँधकर बन्दी बना लिया।
इधर द्वारिका पुरी में अनिरुद्ध जी की खोज होने लगी और उनके न मिलने पर वहाँ पर शोक और रंज छा गया। तब देवर्षि नारद ने वहाँ पहुँच कर अनिरुद्ध जी का सारा वृत्तांत कहा। इस पर भगवान् श्री कृष्ण, बलराम जी, प्रद्युम्न जी, सात्यिकी, गद, साम्ब आदि सभी वीर चतुरंगिणी सेना के साथ लेकर वाणासुर के नगर शोणितपुर पहुँचे और आक्रमण करके वहाँ के उद्यान, परकोटे, बुर्ज आदि को नष्ट कर दिया। आक्रमण का समाचार सुन वाणासुर भी अपनी सेना को साथ लेकर आ गया। वाणासुर की सहायता के लिये भगवान् शिव भी भगवान् कार्तिकेय तथा भूत, प्रेत, पिशाच, यक्ष, राक्षस, कुष्माण्ड आदि की सेना को लेकर रणभूमि में आ गये। बलराम जी कुम्भाण्ड तथा कूपकर्ण राक्षसों से जा भिड़े; अनिरुद्ध जी भगवान् कार्तिकेय के साथ युद्ध करने लगे और भगवान् श्री कृष्ण वाणासुर और भगवान् शिव के सामने आ डटे। घनघोर संग्राम होने लगा। चहुँ ओर बाणों की बौछार हो रही थी। भगवान् श्री कृष्ण के तीक्ष्ण बाणों से आहत हो भगवान् शिव की सेना भाग निकली। 
भगवान् शिव  के समस्त अस्त्रों को भगवान् श्री कृष्ण ने ब्रह्मास्त्र से काट डाला। इस पर भगवान् शिव ने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया। भगवान् श्री कृष्ण ने ब्रह्मा्त्र को वायव्यास्त्र से, पर्वतास्त्र को आग्नेयास्त्र से, परिजन्यास्त्र तथा पशुपत्यास्त्र को नारायणास्त्र से नष्ट कर दिया। अब भगवान् श्री कृष्ण ने भोलेनाथ को स्तब्ध कर दिया। वाणासुर भगवान् श्री कृष्ण को देखता तो उनमें भगवान् शिव और भगवान् शिव को देखता तो उनमें भगवान् नजर आते। भगवान् श्री कृष्ण ने वाणासुर के सहस्त्र हाथों में से केवल चार हाथों को छोड़कर शेष सभी को काट दिया। अन्ततः भगवान् शिव  सचेत हुए तो उन्होंने वाणासुर से कहा कि "भगवान् कृष्ण ईश्वरों के भी ईश्वर हैं। ये मेरे भी ईश्वर हैं। तू इनकी शरण में चला जा"। भगवान् शिव की बात सुनकर वाणासुर भगवान् श्री कृष्ण के चरणों में गिर पड़ा और उनकी स्तुति कर क्षमा प्रार्थना करने लगा। वाणासुर को अपनी शरण में आया जानकर शरणागत वत्सल भगवान् श्री कृष्ण ने उसे अभयदान दे दिया। उन्होंने वाणासुर से कहा कि "मुझ में और भगवान् शिव में किसी प्रकार का कोई भेद नहीं है। वे मुझ में हैं और मैं उनमें हूँ"। वाणासुर ने अपनी कन्या उषा का अनिरुद्ध जी के साथ पाणिग्रहण संस्कार कर दिया।
भगवान् अपने अवतार में एक साथ 4 मूर्तियों में प्रकट होते हैं यथा श्री कृष्ण, बलराम जी, प्रद्युम्न जी और अनिरुद्ध जी। श्री राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न।
महाभारत युद्ध की पृष्ठ भूमि :: यज्ञ के समाप्त हो जाने पर भगवान् श्री कृष्ण युधिष्ठिर से आज्ञा ले द्वारका लौट गये। इसके कुछ समय उपरान्त दुर्योधन ने अपने मामा शकुनि की सहायता से छल द्वारा जुए में पाण्डवों को हरा दिया और उन्हें इस शर्त पर तेरह वर्ष के लिए निर्वासित कर दिया कि अन्तिम वर्ष उन्हें अज्ञातवास करना पड़ेगा। पाण्डव द्रौपदी के साथ काम्यक वन की ओर चले गये। उनके साथ सहानुभूति रखने वाले बहुत से लोग काम्यक वन में पहुँचे, जहाँ पाण्डव ठहरे थे। भोज, वृष्णि और अंधक-वंशी यादव तथा पंचाल-नरेश द्रुपद भी उनसे मिले। भगवान् श्री कृष्ण को जब यह सब ज्ञात हुआ तो वह शीघ्र पाण्डवों से मिलने आये। उनकी दशा देख तथा द्रौपदी की आक्रोशपूर्ण प्रार्थना सुन कृष्ण द्रवित हो उठे। उन्होंने द्रौपदी को वचन दिया कि वे पाण्डवों की सब प्रकार से सहायता करेगें और उनका राज्य वापस दिलायेंगे।
महाभारत युद्ध :: भगवान् श्री कृष्ण भी संधि कराने में असफल हुए। अब युद्ध अनिवार्य हो गया। दोनों पक्ष अपनी-अपनी सेनाएँ तैयार करने लगे। इस भंयकर युद्धाग्नि में इच्छा या अनिच्छा से आहुति देने को प्राय: सारे भारत के शासक शामिल हुए। पांडवों की ओर मत्स्य, पंचाल, चेदि, कारूश, पश्चिमी मगध, काशी और कंशल के राजा हुए। सौराष्ट्र-गुजरात के वृष्णि यादव भी पाण्डवों के पक्ष में रहे। भगवान् श्री कृष्ण, युयंधान और सात्यकि इन यादवों के प्रमुख नेता थे। बलराम जी यद्यपि कौरवों के पक्षपाती थे, तो भी उन्होंने कौरव-पाण्डव युद्ध में भाग लेना उचित न समझा और वे तीर्थ-पर्यटन के लिए चले गये। कौरवों की और शूरसेन प्रदेश के यादव तथा महिष्मती, अवंति, विदर्भ और निषद देश के यादव हुए। इनके अतिरिक्त पूर्व में बंगाल, असाम, उड़ीसा तथा उत्तर-पश्चिम एवं पश्चिम भारत के सारे राजा और वत्स देश के शासक कौरवों की ओर रहे। इस प्रकार मध्यदेश का अधिकांश, गुजरात और सौराष्ट्र का बड़ा भाग पाण्डवों की ओर था और प्राय: सारा पूर्व, उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी विंध्य कौरवों की तरफ। पाण्डवों की कुल सेना सात अक्षौहिणी तथा कौरवों की ग्यारह अक्षौहिणी थी। 
दोनों ओर की सेनाएं युद्ध के लिए तैयार हुई। भगवान् श्री कृष्ण, धृष्टद्युम्न तथा सात्वकि ने पाण्डव-सैन्य की ब्यूह-रचना की। कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध मैदान में दोनों सेनाएं एक-दूसरे के सामने आ डटीं। अर्जुन के सारथी भगवान् श्री कृष्ण थे। युद्धस्थल में अपने परिजनों आदि को देखकर अर्जुन के चित्त में विषाद उत्पन्न हुआ और उसने युद्ध करने से इंकार कर दिया। तब भगवान् श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता के निष्काम कर्मयोग का उपदेश दिया और उसकी भ्रांति दूर की। अब अर्जुन के युद्ध के लिए पूर्णतया प्रस्तुत हो गया। महाभारत युद्ध में शंख का भी अत्यधिक महत्त्व था। शंखनाद के साथ युद्ध प्रारम्भ होता था। जिस प्रकार प्रत्येक रथी सेनानायक का अपना ध्वज होता था, उसी प्रकार प्रमुख योद्धाओं के पास अलग-अलग शंख भी होते थे। भीष्मपर्वांतर्गत गीता उपपर्व के प्रारम्भ में विविध योद्धाओं के नाम दिए गए हैं। भगवान् श्री कृष्ण के शंख का नाम पांचजन्य था, अर्जुन का देवदत्त, युधिष्ठिर का अनंतविजय, भीम का पौण्ड, नकुल का सुघोष और सहदेव का मणिपुष्पक। अठारह दिन तक यह महाभीषण संग्राम होता रहा। देश का अपार जन-धन इसमें स्वाहा हो गया। कौरवों के शक्तिशाली सेनापति भीष्म, द्रोण, कर्ण, शल्य आदि धराशायी हो गये। अठारहवें दिन दुर्योधन मारा गया और महाभारत युद्ध की समाप्ति हुई। यद्यपि पाण्डव इस युद्ध में विजयी हुए, पर उन्हें शान्ति न मिल सकी। चारों और उन्हें क्षोभ और निराशा दिखाई पड़ने लगी। भगवान् श्री कृष्ण ने शरशय्या पर लेटे हुए भीष्म पितामह से युधिष्ठर को उपदेश दिलवाया। फिर हस्तिनापुर में राज्याभिषेक-उत्सव सम्पन्न करा कर वे द्वारका लौट गये। पाण्डवों ने कुछ समय बाद एक अश्वमेध यज्ञ किया और इस प्रकार वे भारत के चक्रवर्ती सम्राट् घोषित हुए। भगवान् श्री कृष्ण भी इस यज्ञ में सम्मिलित हुए और फिर द्वारका वापस चले गये। यह भगवान् श्री कृष्ण की अंतिम हस्तिनापुर यात्रा थी।
Please refer to :: MAHA BHARAT KATHA  महाभारत कथा santoshkathasagar.blogspot.com 
यदुवंश का नाश :: यादव बहुत अधिक उदण्ड हो गए थे। उनका मद सम्भाले नहीं संभलता था। अतः यह परमावश्यक हो गया कि वो भी नष्ट हो जायें। गान्धारी को भगवान् श्री कृष्ण पर आक्रोश था। वो जानती थी कि यदि भगवान् श्री कृष्ण चाहते तो उसका वंश नाश नहीं होता। उसने महाभारत युद्ध के लिए भगवान् श्री कृष्ण को दोषी ठहराते हुए श्राप दिया कि जिस प्रकार कौरवों के वंश का नाश हुआ, ठीक उसी प्रकार यदुवंश का भी नाश हो जाये। गान्धारी के श्राप से विनाश काल आने के कारण भगवान् श्री कृष्ण द्वारिका लौटकर यदुवंशियों को लेकर प्रयास क्षेत्र में आ गये थे। यदुवंशी अपने साथ अन्न-भंडार भी ले आये थे। भगवान् श्री कृष्ण ने ब्राह्मणों को अन्नदान देकर यदुवंशियों को मृत्यु का इंतजार करने का आदेश दिया था। अंधक-वृष्णि यादव बड़ी सँख्या में महाभारत युद्ध में काम आये। जो शेष बचे वे आपस में मिल-जुल कर अधिक समय तक न रह सके। यादवों में अहंकार की वृद्धि हो चली थी और ये मदिरा-पान अधिक करने लगे थे। भगवान् श्री कृष्ण-बलराम के समझाने पर भी ऐश्वर्य से मत्त यादव न माने और वे कई दलों में विभक्त हो गये। एक दिन प्रभास के मेले में, जब यादव लोग वारुणी -शराब के नशे में चूर थे, तो महाभारत-युद्ध की चर्चा करते हुए सात्यकि और कृतवर्मा में विवाद हो गया। सात्यकि ने गुस्से में आकर कृतवर्मा का सिर काट दिया। इससे उनमें आपसी युद्ध भड़क उठा और वे समूहों में विभाजित होकर एक-दूसरे का संहार करने लगे। वह झगड़ा इतना बढ़ गया कि अंत में वे सामूहिक रूप से कट मरे। इस प्रकार यादवों ने गृह-युद्ध अपना अन्त कर लिया। भगवान् श्री कृष्ण के गौलोक गमन के बाद द्वापर का अन्त और कलियुग का आरम्भ हुआ। भगवान् श्री कृष्ण के बाद उनके प्रपौत्र बज्र यदुवंश के उत्तराधिकारी हुए। वे मथुरा आये और इस नगर को उन्होंने अपना केन्द्र बनाया। यदुवंश के नाश के बाद कृष्ण के ज्येष्ठ भाई बलराम जी समुद्र तट पर बैठ गए और एकाग्रचित्त होकर परमात्मा में लीन हो गए। इस प्रकार शेषनाग के अवतार बलराम जी ने देह त्यागी और स्वधाम लौट गए। उनके शरीर से एक महाविशाल सर्प निकला और समुद्र में चला गया।
भगवान् श्री कृष्ण का गौलोक गमन :: भगवान् शेष के अवतार बलराम जी के देह त्यागने के बाद जब एक दिन भगवान् श्री कृष्ण पीपल के नीचे ध्यान की मुद्रा में बैठे हुए थे, तब उस क्षेत्र में एक जरा नाम का बहेलिया आया हुआ था। जरा एक शिकारी था और वह हिरण का शिकार करना चाहता था। जरा को दूर से हिरण के मुख के समान भगवान् श्री कृष्ण का तलवा दिखाई दिया। बहेलिए ने बिना कोई विचार किए वहीं से एक तीर छोड़ दिया जो कि भगवान् श्री कृष्ण के तलवे में जाकर लगा। जब वह पास गया तो उसने देखा कि भगवान् श्री कृष्ण के पैरों में उसने तीर मार दिया है। इसके बाद उसे बहुत पश्चाताप हुआ और वह क्षमा याचना करने लगा। तब भगवान् श्री कृष्ण ने बहेलिए से कहा कि जरा तू डर मत, तूने मेरे मन का काम किया है। अब तू मेरी आज्ञा से स्वर्ग लोक प्राप्त करेगा। त्रेता युग में भगवान् श्री राम के रूप में अवतार लेकर भगवान् विष्णु ने देवराज इन्द्र के पुत्र बाली को पेड़ की आड़ लेकर तीर मारा था। कृष्णावतार के समय भगवान् ने उसी बाली को जरा नामक बहेलिया बनाया और अपने लिए वैसी ही मृत्यु चुनी, जैसी बाली को दी थी। 
बहेलिए के जाने के बाद वहाँ भगवान् श्री कृष्ण का सारथी दारुक पहुँच गया। दारुक को देखकर भगवान् श्री कृष्ण ने कहा कि वह द्वारिका जाकर सभी को यह बताए कि पूरा यदुवंश नष्ट हो चुका है और बलराम जी के साथ भगवान् श्री कृष्ण भी स्वधाम लौट चुके हैं। अत: सभी लोग द्वारिका छोड़ दें, क्योंकि यह नगरी अब जल मग्न होने वाली है। मेरी माता, पिता और सभी प्रियजन इंद्रप्रस्थ को चले जाएँ। यह सन्देश लेकर दारुक वहाँ से चला गया। इसके बाद उस क्षेत्र में सभी देवता और स्वर्ग की अप्सराएं, यक्ष, किन्नर, गन्दर्भ आदि आए और उन्होंने भगवान् श्री कृष्ण की आराधना की। आराधना के बाद भगवान् श्री कृष्ण ने अपने नेत्र बंद कर लिए और वे गौलोक धाम को लौट गए। भगवान् श्री कृष्ण और बलराम के स्वधाम गमन की सूचना इनके प्रियजनों तक पहुँची तो उन्होंने भी इस दुख से प्राण त्याग दिए। देवकी, रोहिणी, वसुदेव, बलराम जी की पत्नियाँ, भगवान् श्री कृष्ण की पटरानियाँ आदि सभी ने शरीर त्याग दिए। इसके बाद अर्जुन ने यदुवंश के निमित्त पिण्डदान और श्राद्ध आदि संस्कार किए।
प्रभास के यादव युद्ध में चार प्रमुख व्यक्ति भगवान् श्री कृष्ण, बलराम जी (भगवान् शेषनाग), दारुक सारथी और बभ्रु इस रक्तपात से दूर रहे। भगवान् श्री कृष्ण बड़े मर्माहत हुए। वे द्वारका गये और दारुक को अर्जुन के पास भेजा कि वह आकर स्त्री-बच्चों को हस्तिनापुर लिवा ले जायें। संस्कारों के बाद यदुवंश के बचे हुए लोगों को लेकर अर्जुन इंद्रप्रस्थ लौट आए। कुछ स्त्रियों ने जल कर प्राण दे दिये। अर्जुन आये और शेष स्त्री-बच्चों को लिवा कर चले। मार्ग में पश्चिमी राजपूताना के जंगली आभीरों से अर्जुन को मुक़ाबला करना पड़ा। कुछ स्त्रियों को आभीरों ने लूट लिया। शेष को अर्जुन ने शाल्ब देश और कुरु देश में बसा दिया। भगवान् श्री कृष्ण के निवास स्थान को छोड़कर शेष द्वारिका समुद्र में समा गई। भगवान् श्री कृष्ण के स्वधाम लौटने की सूचना पाकर सभी पाण्डवों ने भी हिमालय की ओर यात्रा प्रारम्भ कर दी थी। इसी यात्रा में ही एक-एक करके पाण्डव  भी शरीर का त्याग करते गए। अन्त में धर्मराज युधिष्ठिर सशरीर स्वर्ग पहुँचे।
भगवान् श्री कृष्ण नारद संवाद :: 
वासुदेव श्री कृष्ण उवाच :- देवर्षि! जो व्यक्ति सुहृद न हो, जो सुहृद तो हो किन्तु पण्डित न हो तथा जो सुहृद और पण्डित तो हो, किन्तु अपने मन को वश में न कर सका हो; ये तीनों ही परम गोपनीय मन्त्रणा को सुनने या जानने के अधिकारी नहीं हैं। स्वर्ग में विचरने वाले नारद जी! मैं आपके सौहार्द पर भरोसा रखकर आपसे कुछ निवेदन करूँगा। मनुष्य किसी व्यक्ति बुद्धि-बल की पूर्णता देखकर ही उससे कुछ पूछता या जिज्ञासा प्रकट करता है। मैं अपनी प्रभुता प्रकाशित करके जाति-भाइयों, कुटुम्बी-जनों को अपना दास बनाना नहीं चाहता। मुझे जो भोग प्राप्त होते हैं, उनका आधा भाग ही अपने उपभोग में लाता हूँ, शेष आधा भाग कुटुम्बीजनों के लिये ही छोड़ देता हूँ और उनकी कड़वी बातों को सुनकर भी क्षमा कर देता हूँ। देवर्षि! जैसे अग्नि को प्रकट करने की इच्छा वाला पुरुष अरणी काष्ठ का मन्थन करता है, उसी प्रकार इन कुटुम्बी-जनों का कटु वचन मेरे हृदय को सदा मथता और जलाता रहता है। नारद जी! बड़े भाई बलराम जी में सदा ही असीम बल है; वे उसी में मस्त रहते हैं। छोटे भाई गद में अत्यन्त सुकुमारता है (अत: वह परिश्रम से दूर भागता है); रह गया बेटा प्रद्युम्न, सो वह अपने रूप-सौन्दर्य के अभिमान से ही मतवाला बना रहता है। इस प्रकार इन सहायकों के होते हुए भी मैं असहाय हूँ। नारद जी! अन्धक तथा वृष्णि वंश में और भी बहुत से वीर पुरुष हैं, जो महान सौभाग्यशाली, बलवान एवं दु:सह पराक्रमी हैं, वे सब के सब सदा उद्योगशील बने रहते हैं। ये वीर जिसके पक्ष में न हों, उसका जीवित रहना असम्भव है और जिसके पक्ष में ये चले जाएँ, वह सारा का सारा समुदाय ही विजयी हो जाए। परन्तु आहुक और अक्रूर ने आपस में वैमनस्य रखकर मुझे इस तरह अवरुद्ध कर दिया है कि मैं इनमें किसी एक का पक्ष नहीं ले सकता। आपस में लड़ने वाले आहुक और अक्रूर दोनों ही जिसके स्वजन हों, उसके लिये इससे बढ़कर दु:ख की बात और क्या होगी और वे दोनों ही जिसके सुहृद् न हों, उसके लिये भी इससे बढ़कर और दु:ख क्या हो सकता है? (क्योंकि ऐसे मित्रों का न रहना भी महान दु:खदायी होता है) महामते! जैसे दो जुआरियों की एक ही माता एक की जीत चाहती है तो दूसरे की भी पराजय नहीं चाहती, उसी प्रकार मैं भी इन दोनों सुहृदों में से एक की विजय कामना करता हूँ तो दूसरे की पराजय नहीं चाहता। नारद जी! इस प्रकार मैं सदा उभय पक्ष का हित चाहने के कारण दोनों ओर से कष्ट पाता रहता हूँ। ऐसी दशा में मेरा अपना तथा इन जाति-भाइयों का भी जिस प्रकार भला हो, वह उपाय आप बताने की कृपा करें।
नारद उवाच :- वृष्णि नन्दन श्री कृष्ण! आपत्तियाँ दो प्रकार की होती हैं :- एक ब्रह्म और दूसरी आभ्यन्तर। वे दोनों ही स्वकृत और परकृत भेद से दो-दो प्रकार की होती हैं। अक्रूर और आहुक से उत्पन्न हुई यह कष्ट दायिनी आपत्ति जो आप को प्राप्त हुई है, आभ्यन्तर है और अपनी ही करतूतों से प्रकट हुई है। ये सभी जिनके नाम आपने गिनाये हैं, आपके ही वंश हैं। आपने स्वयं जिस ऐश्वर्य को प्राप्त किया था, उसे किसी प्रयोजन वश या स्वेच्छा से अथवा कटुवचन से डरकर दूसरे को दे दिया। सहायशाली श्री कृष्ण! इस समय उग्रसेन को दिया हुआ वह ऐश्वर्य दृढ़मूल हो चुका है। उग्रसेन के साथ जाति के लोग भी सहायक हैं; अत: उगले हुए अन्न की भाँति आप उस दिये हुए ऐश्वर्य को वापस नहीं ले सकते। श्री कृष्ण! अक्रूर और उग्रसेन के अधिकार में गए हुए राज्य को भाई-बन्धुओं में फूट पड़ने के भय से अन्य की तो कौन कहे इतने शक्तिशाली होकर स्वयं भी आप किसी तरह वापस नहीं ले सकते। बड़े प्रयत्न से अत्यन्त दुष्कर कर्म महान संहार रूप युद्ध करने पर राज्य को वापस लेने का कार्य सिद्ध हो सकता है, परन्तु इसमें धन का बहुत व्यय और असंख्य मनुष्यों का पुन: विनाश होगा। अत: श्री कृष्ण! आप एक ऐसे कोमल शस्त्र से, जो लोह का बना हुआ न होने पर भी हृदय को छेद डालने में समर्थ है, परिमार्जन और अनुमार्जन करके उन सबकी जीभ उखाड़ लें, उन्हें मूक बना दें (जिससे फिर कलह का आरम्भ न हो)।
वासुदेव उवाच :- मुने! बिना लोहे के बने हुए उस कोमल शस्त्र को मैं कैसे जानूँ, जिसके द्वारा परिमार्जन और अनुमार्जन करके इन सबकी जिह्वा को उखाड़ लूँ।
नारद उवाच :- श्री कृष्ण! अपनी शक्ति के अनुसार सदा अन्न दान करना, सहनशीलता, सरलता, कोमलता तथा यथायोग्य पूजन (आदर-सत्कार) करना यही बिना लोहे का बना हुआ शस्त्र है। जब सजातीय बन्धु आप के प्रति कड़वी तथा ओछी बातें कहना चाहें, उस समय आप मधुर वचन बोलकर उनके हृदय, वाणी तथा मन को शान्त कर दें। जो महापुरुष नहीं है, जिसने अपने मन को वश में नहीं किया है तथा जो सहायकों से सत्पन्न नहीं है, वह कोई भारी भार नहीं उठा सकता। अत: आप ही इस गुरुतर भार को हृदय से उठाकर वहन करें। समतल भूमि पर सभी बैल भारी भार वहन कर लेते हैं; परन्तु दुर्गम भूमि पर कठिनाई से वहन करने योग्य गुरुतर भार को अच्छे बैल ही ढोते हैं। केशव! आप इस यादव संघ के मुखिया हैं। यदि इसमें फूट हो गयी तो इस समूचे संघ का विनाश हो जाएगा; अत: आप ऐसा करें जिससे आप को पाकर इस यादव राज्य का मूलोच्छेद न हो जाए। बुद्धि, क्षमा और इन्द्रिय-निग्रह के बिना तथा धन-वैभव का त्याग किये बिना कोई गण अथवा संघ किसी बुद्धिमान पुरुष की आज्ञा के अधीन नहीं रहता है। श्री कृष्ण! सदा अपने पक्ष की ऐसी उन्नति होनी चाहिए जो धन, यश तथा आयु की वृद्धि करने वाली हो और कुटुम्बीजनों में से किसी का विनाश न हो। यह सब जैसे भी सम्भव हो, वैसा ही कीजिये। प्रभु! संधि, विग्रह, यान, आसन, द्वैधीभाव और समाश्रय; इन छहों गुणों के यथा समय प्रयोग से तथा शत्रु पर चढ़ाई करने के लिए यात्रा करने पर वर्तमान या भविष्य में क्या परिणाम निकलेगा? यह सब आप से छिपा नहीं है। महाबाहु माधव! कुकुर, भोज, अन्धक और वृष्णि वंश के सभी यादव आप में प्रेम रखते हैं। दूसरे लोग और लोकेश्वर भी आप में अनुराग रखते हैं। औरों की तो बात ही क्या है? बड़े-बड़े ॠषि-मुनि भी आपकी बुद्धि का आश्रय लेते हैं। आप समस्त प्राणियों के गुरु हैं। भूत, वर्तमान और भविष्य को जानते हैं। आप जैसे यदुकुल तिलक महापुरुष का आश्रय लेकर ही समस्त यादव सुखपूर्वक अपनी उन्नति करते हैं।
अंधक-वृष्णि संघ में शास्त्र के अनुसार व्यवहार (न्याय) संपादित होता था। अन्तर और बाह्य विभाग, अर्थ विभाग-ये सब नियमित रूप से शासित होते थे। गण-मुख्य का काम कार्यवाहक प्रण-प्रधान (राजन्य) देखता था। गण मुख्यों, अक्रुर अंधक, आहुक आदि-की समाज में प्रतिष्ठा थी। अंधक-वृष्णियों का मन्त्रगण सुधर्मा नाम से विख्यात था। समय-समय पर परिषद् की बैठकें महत्त्वपूर्ण विषयों पर विचार करने के लिए हुआ करती थी। सभापाल परिषद् बुलाता था। प्रत्येक सदस्य को अपना मत निर्भीकता से सामने रखने का अधिकार था। जो अपने मत का सर्वोत्तम ढंग से समर्थन करता, वह परिषद् को प्रभावित कर सकता था। गण-मुख्य अलग-अलग शाखाओं के नेता होते थे। राज्य के विभिन्न विभाग उनके निरीक्षण में कार्य करते थे। इन शाखाओं या जातीय संघों को अपनी-अपनी नीति के अनुसार कार्य करने की स्वतन्त्रता थी, महाभारत में यादवों की कुछ शाखाएं इसी कारण पाण्डवों की ओर से लड़ी और कुछ कौरवों की ओर से। इससे स्पष्ट है कि महाभारत युद्ध के समझ जातीय-संघों का काफ़ी ज़ोर हो गया था।
वचन COMMITMENT-PROMISE :: दुर्योधन के व्यंग्य से आहत होकर भीष्म पितामह ने कहा कि अगले दिन के युद्ध में वे पाण्डवों  का वध कर देंगे। इस विषय में जानकारी मिलते ही भगवान् श्री कृष्ण ने द्रौपदी को लेकर भीष्म पितामह के शिविर में पहुँचे। उन्होंने द्रोपदी से पितामह से आशीर्वाद लेने को कहा। द्रौपदी ने पितामह भीष्म को प्रणाम किया तो उन्होंने अखण्ड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद दे दिया। उन्होंने द्रोपदी से पूछा कि इतनी रात में अकेली वो उनके पास तक कैसे आईं; क्या श्री कृष्ण उनको लेकर वहाँ आये थे? द्रोपदी के हाँ कहने पर भीष्म पितामह कक्ष के बाहर आये और भगवान् श्री कृष्ण स्वागत किया। उन्होंने सविनय अनुरोध किया कि उनके एक वचन को दूसरे वचन से काटने का काम तो केवल भगवान् श्री कृष्ण ही कर सकते थे। शिविर से वापस लौटते समय भगवान्  श्री कृष्ण ने द्रौपदी से कहा कि पितामह को प्रणाम करने से उनके पतियों को जीवन दान प्राप्त हो गया था।
आशय :: बुजुर्गों को सम्मान देकर उनसे आशीर्वाद लेने से बड़ी-से बड़ी विपत्ति भी टल सकती है। ये वही भीष्म पितामह थे, जिनको उनकी प्रतिज्ञा के कारण संसार "भीष्म प्रतिज्ञा" का स्मरण करता है। भगवान् श्री कृष्ण ने उनकी प्रतिज्ञा और भक्ति का मान रखने के लिये ही, रथ का पहिया उठाया था।
It carries no moral values-ethics attached with it, if made under pressure-threat, duress. One is not a sinner if he discards it. 
केवल वही वचन निभाओ जिससे किसी का भला हो। जिस वचन से किसी बेकसूर का अहित हो, उसे कभी मत निबाहो। कोई पाप नहीं लगेगा। 
कुम्हार की मुक्ति :: यशोदा मैया भगवान् श्री कृष्ण के उलाहनों से तंग आ गई और छड़ी लेकर उनकी ओर दौड़ी। प्रभु ने मैया को क्रोध में देखा तो वे अपना बचाव करने के लिए भागने लगे। भागते-भागते भगवान् श्री कृष्ण एक कुम्हार के पास पहुँचे। कुम्हार ने भगवान् श्री कृष्ण को देखा तो वह बहुत प्रसन्न हुआ। कुम्हार भान हुआ कि साक्षात् भगवान् श्री कृष्ण पधारे हैं। भगवान् ने कुम्हार से छुपने के लिये जगह माँगी तो उस ने भगवान् श्री कृष्ण को एक बडे से मटके के नीचे छिपा दिया। मैया यशोदा भी वहाँ आ गई और कुम्हार से पूछने लगीं कि क्या उसने कन्हैया को कहीं देखा है! कुम्हार ने मना कर दिया। मैया चली गईं तो प्रभु ने कुम्हार से बाहर निकालने को कहा। कुम्हार बोला कि प्रभु जी! पहले मुझे चौरासी लाख योनियों के बन्धन से मुक्त करने का वचन दो तो निकालूँ। भगवान् मुस्कुराये और बोले कि ठीक है, मैं तुम्हें चौरासी लाख योनियों से मुक्त करने का वचन देता हूँ। अब तो मुझे बाहर निकाल दो! कुम्हार कहने लगा कि मुझे अकेले नहीं, प्रभु जी! मेरे परिवार के सभी लोगों को भी चौरासी लाख योनियों के बन्धन से मुक्त करने का वचन दोगे तो मैं आपको इस घड़े से बाहर निकालूँगा! प्रभु जी ने वायदा किया कि उनको भी चौरासी लाख योनियों के बन्धन से मुक्त कर दूँगा! अब तो घड़े से बाहर निकाल दो! कुम्हार बोले कि हे प्रभु जी! एक विनती और है यदि उसे भी पूरा करने का वचन दे दो तो मैं आपको घड़े से बाहर निकाल दूँगा! भगवान् ने कहा कि ठीक है बताओ! कुम्हार ने कहा कि हे प्रभु जी! जिस घड़े के नीचे आप छुपे हो, उसकी मिट्टी मेरे बैलों के ऊपर लाद के लायी गयी है। मेरे इन बैलों को भी चौरासी के बन्धन से मुक्त करने का वचन दो! भगवान् ने कुम्हार के प्रेम पर प्रसन्न होकर उन बैलों को भी चौरासी के बन्धन से मुक्त होने का वचन दिया! प्रभु बोले कि अब तो तुम्हारी सब इच्छाएँ पूरी हो गयी हैं अब तो मुझे घड़े से बाहर निकाल दो! तब कुम्हार बोला कि भगवन अभी नहीं! बस, एक अन्तिम इच्छा और है। उसे भी पूरा कर दीजिये और वो ये है कि जो भी प्राणी हम दोनों के बीच के इस संवाद को सुनेगा, उसे भी आप चौरासी लाख योनियों के बन्धन से मुक्त कर देंगे! कुम्हार की प्रेम भरी बातों को सुन कर प्रभु श्री कृष्ण बहुत खुश हुए और कुम्हार की इस इच्छा को भी पूरा करने का वचन दिया! फिर कुम्हार ने भगवान् श्री कृष्ण को घड़े से बाहर निकाल दिया। उनके चरणों में साष्टांग प्रणाम किया! प्रभु जी के चरण धोये और चरणामृत पीया। अपनी पूरी झोंपड़ी में चरणामृत का छिड़काव किया और प्रभु जी के गले लगकर इतना रोया क़ि प्रभु में ही विलीन हो गया।
कर्मफल पूरा होने पर ही ऐसी गति प्राप्त होती है।
राधा-कृष्ण :: मथुरा में प्रचलित है कि राधा जी बरसाने की थीं। वे बरसाने से 50 किलोमीटर दूर रावल गाँव में कमल के फूल पर प्रकट हुईं थीं। रावल गाँव में राधा जी का मन्दिर भी है। राधा जी की माँ कृति यमुना में स्‍नान करते हुए अराधना करती थीं और पुत्री की लालसा रखती थी। पूजा करते समय एक दिन यमुना से कमल का फूल प्रकट हुआ। कमल के फूल से सोने की चमक सी रोशनी निकल रही थी। इसमें छोटी बच्ची का नेत्र बन्द था। अब वह स्‍थान इस मन्दिर का गर्भगृह है।
इसके 11 महीने बाद 3 किलोमीटर दूर मथुरा में कंस के कारागार में भगवान् श्री कृष्‍ण का अवतार हुआ था। वासुदेव जी उन्हें रात में गोकुल में नंदबाबा के घर पर पहुँचाए आये। नंद बाबा ने सभी जगह संदेश भेजा और भगवान् श्री कृष्‍ण का जन्‍मोत्‍सव मनाया गया।
जब बधाई लेकर वृषभान अपने गोद में राधा रानी को लेकर गए तो राधा रानी घुटने के बल चलते हुए बाल कृष्‍ण के पास पहुँची। वहाँ बैठते ही राधा रानी के नेत्र खुले और उन्‍होंने बाल कृष्‍ण का पहला दर्शन किया।
भगवान् श्री कृष्‍ण के जन्‍म के बाद से ही कंस का प्रकोप गोकुल में बढ़ गया था। वहाँ के लोग परेशान हो गए थे।
नंदबाबा ने स्‍थानीय राजाओं को इकट्ठा किया। उस वक्‍त बृज के सबसे बड़े राजा वृषभान थे। इनके पास 11 लाख गाय थीं। जबकि, नंद जी के पास नौ लाख गाय थीं। जिसके पास सबसे ज्‍यादा गाय होतीं थी, वह वृषभान कहलाते थे। उससे कम गाय जिनके पास रहती थीं, वह नंद कहलाए जाते थे। बैठक के बाद फैसला हुआ कि गोकुल व रावल छोड़ दिया जाए। गोकुल से नंद बाबा और जनता पलायन करके पहाड़ी पर गए, उसका नाम नंद गाँव पड़ा। वृषभान, कृति और राधारानी को लेकर पहाड़ी पर गए, उसका नाम बरसाना पड़ा।
रावल में मंदिर के सामने बगीचा, इसमें पेड़ स्‍वरूप में हैं राधा व श्‍याम। रावल गाँव में राधारानी के मन्दिर के ठीक सामने प्राचीन बगीचा है। यहाँ पर एक साथ दो पेड़ हैं। एक श्‍वेत है तो दूसरा श्‍याम रंग का। इसकी पूजा होती है। राधा और कृष्‍ण स्‍वरूप पेड़ आज भी यहाँ से यमुना जी को निहारते हैं।
दीप दान :: एक बार यशोदा माँ यमुना में दीप दान कर रही थीं। वो पत्ते में दीप रखकर प्रवाह कर रही थीं। उन्होंने देखा कि कोई दीप आगे नही जा रहा। ध्यान से देखा तो कान्हा जी एक लकड़ी लेकर जल से सारे दीप बाहर निकाल रहे थे। माँ ने कहा :- हे लल्ला! तू ये का कर रहो है? कान्हा जी ने कहा :- मैया! ये सब डूब रहे थे, तो मैं इन्हें बचा रहा हूँ। माँ ये सब सुनकर हँसने लगी और बोली :- लल्ला! तू केको केको बचायेगा? कान्हा जी बोले :- माँ! मैंने  सबको ठेको थोड़ोई न ले रखो है। जो मेरी ओर आएँगे उनको बचाऊँगा। 
भगवान् श्री कृष्ण :: भगवान् श्री कृष्ण पूर्णावतार हैं। वे आठवें मनु के काल में अष्टमी के दिन वसुदेव जी के आठवें पुत्र के रूप में  प्रकट हुए। 
भगवान् श्री कृष्ण के नाम :: नंदलाल, गोपाल, बांके बिहारी, कन्हैया, केशव, श्याम, रणछोड़दास, द्वारिकाधीश और वासुदेव। मुरलीधर, माधव, गिरधारी, घनश्याम, माखनचोर, मुरारी, मनोहर, हरि, रासबिहारी आदि।
कृष्ण के माता-पिता :: भगवान् श्री कृष्ण की माता का नाम देवकी और पिता का नाम वसुदेव था। माता यशोदा और धर्म पिता नंद बाबा ने उनका लालन-पालन किया था। बलराम जी की माता रोहिणी वसुदेव जी दूसरी की प‍त्नी थीं।
कृष्ण के गुरु :: गुरु संदीपनि ने भगवान् श्री कृष्ण को वेद शास्त्रों सहित 14 विद्या और 64 कलाओं का ज्ञान दिया था। गुरु घोरंगिरस ने सांगोपांग ब्रह्म ‍ज्ञान की शिक्षा दी थी। 
जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान् श्री कृष्ण के चचेरे भाई थे। 
कृष्ण के भाई :: भगवान् श्री कृष्ण के भाइयों में नेमिनाथ, बलराम और गद थे। शौरपुरी (मथुरा) के यादव वंशी राजा अंधक वृष्णी के ज्येष्ठ पुत्र समुद्र विजय के पुत्र थे, नेमिनाथ। अंधक वृष्णी के सबसे छोटे पुत्र वसुदेव से उत्पन्न हुए भगवान् श्री कृष्ण। इस प्रकार नेमिनाथ और भगवान् श्री कृष्ण दोनों चचेरे भाई थे। इसके बाद बलराम जी और गद भी भगवान् श्री कृष्ण के भाई थे।
कृष्ण की बहनें :: 
(1). एकानंगा यशोदा की पुत्री थीं।
(2). वसुदेव की दूसरी पत्नी रोहिणी से बलराम और सुभद्रा का जन्म हुआ।वसुदेव देवकी के साथ जिस समय कारागृह में बंदी थे, उस समय ये नंद के यहाँ रहती थीं। सुभद्रा का विवाह कृष्ण ने अपनी बुआ कुन्ती के पुत्र अर्जुन से किया था, जबकि बलराम जी दुर्योधन से करना चाहते थे।
(3). पाण्डवों की पत्नी दिव्य जन्मा द्रौपदी-कृष्णा थीं, हालांकि भगवान् श्री कृष्ण की बहन नहीं थी, लेकिन भगवान् श्री कृष्‍ण उन्हें भी अपनी मानस ‍भगिनी मानते थे।
(4). देवकी के गर्भ से सती ने महामाया के रूप में इनके घर जन्म लिया, जो कंस के पटकने पर हाथ से छूट गई थीं। कहते हैं, विन्ध्याचल में इसी देवी का निवास है। यह भी कृष्ण की बहन थीं।
भगवान् श्री कृष्ण की पटरानियाँ :: रुक्मिणी, जाम्बवंती, सत्यभामा, मित्रवंदा, सत्या, लक्ष्मणा, भद्रा और कालिंदी।
भगवान् श्री कृष्ण के पुत्र :: रुक्मणी से प्रद्युम्न और चारुदेष्ण, जाम्बवंती से साम्ब, मित्रवंदा से वृक, सत्या से वीर, सत्यभामा से भानु, आदि। अन्य 16,000 रानियों से भगवान् श्री कृष्ण के प्रत्येक से 10-10 पुत्र थे। 
भगवान् श्री कृष्ण की पुत्रियाँ :: रुक्मणी जी से भगवान् श्री कृष्ण की एक पुत्री थीं, जिनका नाम चारू था।
भगवान् श्री कृष्ण के पौत्र :: प्रद्युम्न से अनिरुद्ध। अनिरुद्ध का विवाह वाणासुर की पुत्री उषा के साथ हुआ था।
भगवान् श्री कृष्ण की 8 सखियाँ :: चन्द्रावली, श्यामा, शैव्या, पद्या, राधा, ललिता, विशाखा तथा भद्रा। राधा जी उनकी पहली पत्नी और सखी थीं। 
भगवान् श्री कृष्ण के प्रमुख मित्र :: श्रीदामा, सुदामा, सुबल, स्तोक कृष्ण, अर्जुन, वृषबन्धु, मन:सौख्य, सुभग, बली, प्राणभानु आदि। 
भगवान् श्री कृष्ण के शत्रु :: कंस, जरासंध, शिशुपाल, कालयवन, पौंड्रक आदि। कंस तो मामा था। कंस का श्वसुर जरासंध था। शिशुपाल भगवान् श्री कृष्ण की बुआ का लड़का था। कालयवन यवन जाति का मलेच्छ जाति का था, जो जरासंध का मित्र था। पौंड्रक काशी नरेश था जो खुद को भगवान् श्री हरी विष्णु का अवतार कहता था।
भगवान् श्री कृष्ण ने जिनका वध किया :: कंस, शिशुपाल, ताड़का, पूतना, चाणूड़, शकटासुर, धेनुक, प्रलंब, अरिष्टासुर, बकासुर, तृणावर्त, अघासुर, मुष्टिक, यमलार्जुन, द्विविद, केशी, व्योमासुर, प्रौंड्रक और नरकासुर आदि।
भगवान् श्री कृष्ण के चिन्ह :: सुदर्शन चक्र, मोर मुकुट, बंसी, पितांभर वस्त्र, पांचजन्य शंख, गाय, कमल का फूल और माखन मिश्री।
यदुकुल की 18 शाखाएं थीं। अंधक वृष्णियों का कुल था। वृष्णि होने के कारण ये वैष्णव कहलाए। अन्धक, वृष्णि, कुकर, दाशार्ह भोजक आदि यादवों की समस्त शाखाएं मथुरा में कुकरपुरी (घाटी ककोरन) नामक स्थान में यमुना के तट पर मथुरा के उग्रसेन महाराज के संरक्षण में निवास करती थीं।
शाप के चलते सिर्फ यदु‍ओं का नाश होने के बाद अर्जुन द्वारा भगवान् श्री कृष्ण के पौत्र वज्रनाभ को द्वारिका से मथुरा लाकर उन्हें मथुरा जनपद का शासक बनाया गया। इसी समय परीक्षित भी हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाए गए। वज्र के नाम पर बाद में यह संपूर्ण क्षेत्र ब्रज कहलाने लगा। जरासंध के वंशज सृतजय ने वज्रनाभ वंशज शतसेन से 2,781 ई.पू. में मथुरा का राज्य छीन लिया था। बाद में मागधों के राजाओं की गद्दी प्रद्योत, शिशुनाग वंशधरों पर होती हुई नंद ओर मौर्यवंश पर आई। मथुरा के अन्य क्षेत्र मथुर, नंदगाव, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना, मधुवन हैं।
श्री कृष्ण पर्व :: भगवान् श्री कृष्ण ने ही होली-फाग और अन्नकूट महोत्सव की शुरुआत की थी। जन्माष्टमी के दिन उनका जन्म दिन मनाया जाता है।
मथुरा मंडल के निम्न 41 स्थान भगवान् श्री कृष्ण से जुड़े हैं :: मधुवन, तालवन, कुमुदवन, शांतनु कुण्ड, सतोहा, बहुलावन, राधा-कृष्ण कुण्ड, गोवर्धन, काम्यक वन, संच्दर सरोवर, जतीपुरा, डीग का लक्ष्मण मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर, जल महल, कमोद वन, चरन पहाड़ी कुण्ड, काम्यवन, बरसाना, नंदगांव, जावट, कोकिलावन, कोसी, शेरगढ, चीर घाट, नौहझील, श्री भद्रवन, भांडीरवन, बेलवन, राया वन, गोपाल कुण्ड, कबीर कुण्ड, भोयी कुण्ड, ग्राम पडरारी के वनखंडी में शिव मंदिर, दाऊजी, महावन, ब्रह्मांड घाट, चिंताहरण महादेव, गोकुल, संकेत तीर्थ, लोहवन और वृन्दावन। इसके बाद द्वारिका, तिरुपति बालाजी, श्रीनाथद्वारा और खाटू श्याम प्रमुख कृष्ण स्थान है।
भक्तिकाल में भगवान् श्री कृष्ण के प्रमुख भक्त :: सूरदास, ध्रुवदास, रसखान, व्यास जी, स्वामी हरिदास, मीराबाई, गदाधर भट्ट, हितहरिवंश, गोविन्द स्वामी, छीत स्वामी, चतुर्भुज दास, कुंभन दास, परमानंद, कृष्ण दास, श्री भट्ट, सूरदास मदन मोहन, नंददास, चैतन्य महाप्रभु आदि।
महारास :: भगवान् श्री कृष्ण की वेणु नाद सुन कर गोपियों द्वारा वन में आकर महारास के प्रसंग में कहा कि यह महारास काम की नहीं, अपितु भगवान् श्री कृष्ण की कथा है। यह जीव शिव के मिलन और काम के नष्ट होने की कथा है। भगवान् शिव शंकर द्वारा महारास के दर्शन करके भगवान् द्वारा गोपेश्वर नाम प्राप्त होने की कथा को और महारास के चलते गोपियों का भगवान् से दूर हो जाने एवं अक्रुर जी द्वारा कंस के भेजने पर भगवान् श्री कृष्ण-बलराम को मथुरा ले जाने के विरह प्रसंग को सुन कर सभी व्यक्ति भावुक हो जाते हैं और उनकी आँखों से अश्रु बहने लगते हैं।
  
    
Contents of these above mentioned blogs are covered under copyright and anti piracy laws. Republishing needs written permission from the author. ALL RIGHTS ARE RESERVED WITH THE AUTHOR.